जयपुर। राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में पुलिस ने विदेश से सस्ता सोना लाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह (Gold Fraud) को पकड़ा है। दरअसल, सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला एक व्यक्ति इन ठगों का शिकार बन गया जिसके बाद इसका खुलासा है। सभी ठग चूरू जिले के सुजानगढ़ इलाके के रहने वाले हैं जिन्होंने पीड़ित से 60 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस यह जांच करने में लगी हुई है कि इस गिरोह ने और भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया होगा।
विदेश से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी
सोने के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले नेमीचंद सैनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सुजानगढ़ के कुछ लोगों ने उन्हें विदेश से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये ऐंठ लिए। नेमीचंद का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें 10 ग्राम सोना 60 हजार रुपये में देने के लिए कहा था जो कि उस समय के मार्केट भाव से काफी कम था। नेमीचंद ने भी लालच में आकर 2 किस्तों में 60 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। लेकिन, जब सोना देने का समय आया तो आरोपी टालमटोल करने लगे। इसके बाद नेमीचंद को पता चला कि उनके साथ ठगी (Gold Fraud) हुई है।
यह भी पढ़ें : अब जालोर में मिला जहर, 10400 किलो घी व 15000 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज
ऐसे करें असली नकली सोने कह पहचान
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि ठग लोगों को बेहद सस्ता सोना या ज्वैलरी भी बेच देते हैं। लेकिन बाद में जब सोने को चेक किया जाता है तो वो नकली निकल जाता है और खरीदने वाला ठगी का शिकार हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी किसी से सस्ता सोना या ज्वैलरी खरीदते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि हाथों हाथ कैसे चेक सकते हैं तो यह पता चल सके कि वो असली है या नकली। तो आइए जानते हैं…
1. आपने जो साना या ज्वैलरी खरीदी है और उस हॉलमार्क का निशान है तो मान लीजिए कि आपको सही सोना मिला है। हॉलमार्क सोने की शुद्धता की निशानी होती है। शुद्धता के आधार सोना 10k, 14k, 18k, 22k या 24k हो सकता है।
2. सोने पर विनेगर की कुछ बूंदें डालें और कुछ समय उसें ध्यान से देखें। यदि सोने के रंग में कोई बदलाव नहीं होता तो वो शुद्ध है। नकली सोना विनेगर के संपर्क में आते ही काला पड़ जाता है।
2. चुंबक को सोने के गहनों पर लगाएं, यदि गहने या सोना चुंबक के साथ नहीं चिपके तो वो असली है। सोने के गहनों को सिरामिक पत्थर पर घिसने पर उस पर निशान काले पड़ जाए तो वो नकली है, अगर सुनहरे पड़े तो सोना असली है।
3. एक बड़े बर्तन में पानी भरकर उसमें सोना सा गहना डाल दें। यदि वो पानी में तैरने लगे तो समझो नकली है। ध्यान रखें कि असली सोना कितना भी हल्का और कितनी भी मात्रा में हो वो पानी में डूब जाता है। क्योंकि सोना एक उच्च घनत्व वाली एक मोटी और कठोर धातु है।
4. सोने को अपने दांतों के बीच कुछ देर दबाकर रखें। यदि सोना असली है तो उस पर दांतों के निशान दिखाई देंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।