Rajasthan News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि राजस्थान की एक नदी है, जिसका पानी सूखा पड़ा हुआ है और उसमें ढेर सारा सोना निकला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में मिट्टी में बिगड़े हुए सोने के कई बर्तन और ढेर सारी वस्तुएं पड़ी हुई है। वीडियो में दावा किया गया है कि, बारिश के रुकने और पानी सूखने के बाद ही नदी के अंदर सोने का खजाना मिला है।
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को गौर से देखकर आप पहचान सकते है कि, यह एडिटेड वीडियो है। इसमें दिख रही नदी असली नहीं है बल्कि इस वीडियो को AI के जरिये बनाया गया है। वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है। इसमें कोई नदी के संदर्भ में पूछ रहा है, तो कोई इस वीडियो के एडिटेड होने का दावा कर रहा है। लेकिन कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में ही वीडियो के नकली होने और उसके AI से बने होने का दावा किया है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर फेक कंटेट से रहे सावधान
सच यही है कि, इस तरह की कोई नदी राजस्थान में नहीं मिली है। यदि ऐसा होता तो प्रदेश सरकार की नजरों से यह जानकारी अज्ञात नहीं होती। इसलिए Morning News India भी अपने सभी पाठकों और यूजर्स को इस तरह के Fake Videos और Fake News से बचने की सलाह देता है।
ज्ञात हो बीते कुछ सालों में भारत सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को फेक कंटेंट को जांच कर और उन्हें बैन करने का आग्रह किया था। जिसके बाद से तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने फेक न्यूज को बैन करने की शुरुआत कर दी है। इसके बाद भी AI के युग में कई गलत जानकारियां यहां मौजूद है।
खाटू श्याम बाबा मंदिर के कायापलट की तैयारी शुरू, ₹100 करोड़ में होंगे ये सभी काम