जयपुर। Gold Silver Price : धनतेरस और दिवाली पर सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि इन कीमती धातुओं की कीमत एकदम से 300 रूपये तक भाव गिर चुके हैं। राजस्थान की बात करें तो यहां पर धनतेरस को लेकर राजस्थान में सोने के की कीमत ग्राहक गहने खरीदने बाजारों में पहुंच रहे हैं। दिवाली के मौके पर सोना 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। आपको बता दें कि शनिवार को सोना 80,900 रूपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, चांदी का भाव 1 लाख रुपए किलो था।
यह भी पढ़ें : Rajasthan by-election : 5 सीटों पर भाई, पत्नी और बेटे मैदान में! जानिए कहां किसका दबदबा!
धनतेरस के मौके पर लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं। इसी वजह से सोने की मांग बढ़ जाती है और कीमतें भी बढ़ जाती हैं। हालांकि, धरतेरस के मौके पर राजस्थान में सोने के भाव 300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 1000 रुपये प्रति किलों की गिरावट आई है। चांदी का भाव पिछले कुछ दिनों से 99 के फेर पड़ा हुआ है। क्योंकि चांदी कभी 1 लाख रुपये प्रति किलो तो कभी 99 हजार तो कभी फिर से एक लाख रूपये प्रतिकिलो के पार पहुंच रही है।
राजस्थान में सोना चांदी के भाव
राजस्थान की राजधानी जयपुर में ज्वैलरी सोना 75,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका रहा है तो 18 कैरेट का स्टैंडर्ड सोना 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। वहीं, 14 कैरेट का स्टैंडर्ड सोना 48,900 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। वहीं, चांदी 99,000 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
चांदी पड़ी 99 के फेर में
राजस्थान में शनिवार 26 अक्टूबर तक शुद्ध सोना 80,900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1,00,000 रुपये प्रति किलो गिक रहे थे। सोमवार 28 अक्टूबर को शुद्ध सोना 300 रुपये टूट के साथ 80,600 रुपये प्रति दस ग्राम (24 कैरेट) बिका है। वहीं, जेवराती सोना – 75,500 प्रति दस ग्राम (22 कैरेट) और स्टैंडर्ड सोना – 61,500 प्रति दस ग्राम (18 कैरेट) के भाव पर बिक रहा है। स्टैंडर्ड सोना – 48,900 प्रति दस ग्राम (14 कैरेट) रहा है। जबकि, चांदी 99,000 प्रति किलो के भाव बिक रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।