Gold Smuggling
जयपुर। राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर Gold Smuggling के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन अब जोधपुर में भी सोने की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में, जयपुर एयरपोर्ट और जोधपुर रेलवे स्टेशन से कस्टम विभाग ने 4 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा है। जयपुर हवाईअड्डे पर एक पेसेंजर से 1 KG सोना जब्त किया गया है। यह यात्री सोने का पेस्ट बनाकर इसे मोजे में छुपाकर लेकर आया था। जबकि, जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 2 यात्रियों के पास से 6.8 KG सोना पकड़ा गया है। यह सोना कैप्सूल फॉर्म में कन्वर्ट करके लाया जा रहा था। इस पकड़े गए कुल 7 किलो 800 ग्राम सोने की कीमत 4 करोड़ रुपए बताई गई है।
यह सामने आया है कि जोधपुर में पकड़े गए तस्करों से मिला सोना खड़ी देशों से मुंबई भेजा गया था। यही से सोना राजस्थान भेजा जा रहा था। ये दोनों यात्री विवेक एक्सप्रेस से बांद्रा से जोधपुर आए थे। लेकिन कस्टम विभाग ने इन्हें सीट पर ही पकड़ लिया। यह ट्रेन जम्मू-तवी तक जाती है जिसमें से ये यात्री जोधपुर में ही उतरने वाले थे।
यह भी पढ़ें : 4 March 2024 Gold-Silver Price Jaipur: जानिए सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव
हाल ही में मस्कट से फ्लाइट 0V795 जयपुर पहुंची थी जिस दौरान एक यात्री की संदिग्ध हरकतें देख कस्टम विभाग ने उसकी चेकिंग की तो मोजे में पेस्ट फॉर्म में करीब 1 किलो सोना मिला। यात्री ने पैरों पर पेस्ट लगा रखा था और मोजे पहने हुए थे।
भारत में खाड़ी देशों से सोने की तस्करी लगातार जारी है। क्योंकि, कस्टम विभाग ने पिछले कुछ महीने में करोड़ों का सोना पकड़ा है। तस्कर ट्रांजिस्टर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, प्रेस, ट्रॉली बैग के हैंडल, टॉर्च और जूतों के सोल, दांतों, जीभ के नीचे आदि जगहों पर सोना छुपाकर लाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कुछ ऐसे पुरूष और महिलाएं भी पकड़ में आईं हैं जो रेक्टम (गुदा द्वार) में सोने को पेस्ट फॉर्म में बनाकर कंडोम के अंदर डालकर कैप्सूलनुमा बनाकर रखकर लाए थे। ऐसे में किसी तस्कर को को गुप्तांग दर्द होते देख तो किसी को असहज होते देखकर कस्टम विभाग ने कार्रवाई की और वो पकड़े गए।
यह भी पढ़ें : 3 March 2024 Gold-Silver Price Jaipur: जानिए सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव
अभी तक आपने Gold ठोस रूप में ही देखा होगा, लेकिन तस्कर इसका रंग तक बदल देते हैं जिसको देखकर इसें पहचान पाना कठिन हो जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इसको पेस्ट और तरल रूप में बनाकर लाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस तरह के फॉर्म में लाए गए सोने को पकड़ना भी कस्टम विभाग के लिए कठिन हो जाता है।
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…