Kirodilal Meena News: लोकसभा चुनाव में अपने दम पर पार्टी को उम्मीद के मुताबिक जीत न दिला पाने के बाद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसे लेकर राजस्थान में सियासी गलियारों में शोर मचा हुआ है। इसी बीच चर्चाओं में यह बात भी सामने आ रही है कि मीणा अपना इस्तीफा वापस ले सकते है। सियासी चर्चाओं में तो ये भी कहा जा रहा है कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सरकार में बड़ा पद न मिलने से नाराज चल रहे थे।
इन सब चर्चाओं के बीच किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुकी गोलमा देवी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे है कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने बड़े पद की लालसा में मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। लेकिन यह बिल्कुल गलत है। किरोड़ी पहले भी वसुंधरा सरकार में इस्तीफा दे चुके है, तब भी इस्तीफ़ा वापस नहीं लिया था। उनके लिए मंत्री या विधायक पद मायने नहीं रखता।
इस वजह से दिया किरोड़ी ने इस्तीफा
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 प्रचार के दौरान डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि, यदि वे पार्टी को दौसा सीट से चुनाव जितवाने में सफल न रहे तो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। मीणा ने घोषणा की थी कि पीएम मोदी ने उन्हें 7 सीटों की जिम्मेदारी दी है, वह एक भी सीट हारने पर मंत्री पद छोड़ देंगे। लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि चुनाव परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी उन 7 सीटों में से 4 हार गई। इसमें टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट भी शामिल रही।