Ram Mandir BJP vs Congress: जयपुर शहर की Civil Lines सीट से भाजपा विधायक Gopal Sharma सुर्खियों में हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर के बड़े नेताओं को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी का भी नाम शामिल हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया है।
बीजेपी MLA ने कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज!
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के शामिल न होने पर बीजेपी के नेता लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में जयपुर के सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस पर अपने ही अंदाज में निशाना साधा है। उन्होंने कहा 'हनुमान चालीसा में लिखा है 'भूत-पिशाच निकट न आवे, महावीर जब नाम सुनावे'
यह भी पढ़े: इस RAM प्लान के सहारे लोकसभा चुनाव जीतेगी BJP, मुस्लिम भी है लक्ष्य
गोपाल शर्मा ने कांग्रेस को बताया पिशाच
सीधे तौर पर Gopal Sharma ने कांग्रेस नेताओं की तुलना राक्षसों से की है। शर्मा ने कहा स्वभाविक है कांग्रेस ने हमेशा राम के अस्तित्व को नकारा है। वैसे भी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ राय ने बाबरी मस्जिद कमेटी की तरफ से पैरवी की थी, ऐसे में उनकी कार्यक्रम में नैतिकता नहीं बनती।
यह भी पढ़े: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ने शुरु किया व्रत-अनुष्ठान
छह हजार लोग होंगे कार्यक्रम में शामिल
गोपाल शर्मा ने कहा वैसे भी भगवान राम के नाम से राक्षस भागते हैं। जानकारी के मुताबिक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में करीब 6000 लोगों को आमंत्रण पत्र पहुंच रहे हैं। जिसमें पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी समेत बिजनेसमैन और फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी।