Govind Singh Dotasra (1)
Govind Singh Dotasra On by-election : जयपुरा। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Election) को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गई है। जयपुर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (PPC Cheif Govind Singh Dotasra) भी उपचुनाव की रणनीति में जुट गए हैं और बैठक में बूथ मैनेजमेंट और संगठन को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए डोटासरा ने उपचुनाव को लेकर बड़ा दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल (Radhamohan Das Agrawal) की विवादित टिप्प्णी को लेकर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा बार-बार प्रदेश प्रभारी को राजस्थान बुलाए और हर क्षेत्र में भाषण दिलवाए, क्योंकि यह बीजेपी रूपी लंका को प्रभारी रूपी हनुमान जी अपनी पूंछ से आग लगा जलाकर जाएंगे। इन्हें भाजपा खुली छूट दे हमारी पार्टी के खिलाफ खुलकर बोलने की। विपक्ष प्रदेश प्रभारी का विरोध नहीं करेगा। इस तरह की विवादित टिप्पणी करने वाले लोगों को राजस्थान की जनता उन्हीं की भाषा में जवाब देगी।
यह खबर भी पढ़ें:-Rajendra Gudha फिर बड़ा खेला करने को तैयार, बीजेपी-कांग्रेस को देंगे बड़ा झटका?
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है, लेकिन हम 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बाकी गठबंधन के फैसले पर पार्टी आलाकमान ही फैसला लेंगे और वो जो डिसाइड करेगा उसको मानेंगे, नहीं तो सभी जगह कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी।
राजस्थान के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा पर तंज करते हुए डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार के आपदा मंत्री गायब है, लेकिन उनकी भवानी नहीं जग रही। अब बीजेपी वाले उनकी भवानी को नहीं जगाएंगे। उन्होंने किरोड़ी मीणा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि ‘आ जाओ महाराज अब तो गया आपका काम, 45 दिन बाद तो सबकुछ हो जाता है तो अब तो जाओ प्रतिपक्ष उन्हें कुछ नहीं बोलेगा।’
यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान राज्यसभा उपचुनाव 2024 : निर्विरोध निर्वाचित हुए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, जानें कब तक रहेंगा कार्यकाल
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…