Govind Singh Dotasra Birthday: राजस्थान कांग्रेस के सूरमा मानें जाने वाले अध्यक्ष govind singh dotasra birthday आज 1 अक्टूबर को जन्मदिन है। लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों से जन्मदिन न मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है मुझसे ज्यादा राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का महत्व है तो उस ओर ध्यान दें। मैं तो पार्टी का कार्यकर्ता हूं। इसलिए ये जरूरी नहीं कि मेरे जन्मदिन को बड़े जोर शोर से मनाया जाए।
कार्यकर्ताओं से की अपील
आपको बता दें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 1 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। कार्यकर्ताओं के चहेते डोटासरा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियों में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगे हैं। लेकिन डोटासरा ने उन्हें कहा है कि ऐसा न करें। मेरे बर्थडे से ज्यादा इस समय राजस्थान सरकार के 9 महीने पूरा होना है। आपको बता दें कांग्रेस की ओर से लगातार कहा जा रहा है, कि राजस्थान की भजनलाल सरकार के 9 महीनें विफल रहे हैं। ऐसे में डोटासरा अपने जन्मदिन की जगह भजनलाल सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। वे कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं कि मेरे जन्मदिन की जगह सरकार की विफलताओं को लेकर 9 सूत्रीय ज्ञापन दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:CM योगी पर भड़के सचिन पायलट, अनुच्छेद 370 पर कही ये बात
मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता— गोविंद सिंह डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था। वे इस दिन कड़ा आयोजन करना चाह रहे थे। ऐसे में डोटासरा ने खुदको एक सामान्य कार्यकर्ता बताते हुए मना कर दिया। यही नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की, किभजनलाल सरकार 9 माह की विफलताओं को लोगों तक पहुंचा कर इस दिन को सेलिब्रेट किया जाए। क्योंकि मैं हरियाणा चुनावों के कारण वहां चुनाव प्रचार में बिजी रहूंगा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का दामाद-दलाल, परिवार की चिंता सताई सोनिया गांधी को
राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन
राजस्थान में बीजेपी की भजनलाल सरकार के नौ महीने पूरे हुए हैं। जिसे विफल बताते हुए डोटासरा ने कहा कि कार्यकताओं को एक ज्ञापन तैयार कर राष्ट्रपति को सौंपना चाहिए। जिसमें बीजेपी सरकार के वादे और जनता की समस्याओं पर सुनवाई की जाए। उन्होंने कांग्रेस कमेटी के सदस्यों से कहा कि 9 बिंदुओं पर ज्ञापन तैयार किया जाए। जिसमें सरकार की नाकामियों का पूरा ब्यौरा हो।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।