Govt Sr Sec School Dhandhan Sikar: राजस्थान के सीकर में एक सरकारी स्कूल राज्य के बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहा है। इस स्कूल में पढ़ने के लिए आसपास के दस जिलों के बच्चे आ रहे हैं और सरकारी हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं। इस स्कूल का रिजल्ट हमेशा 100 फीसदी रहता है। इस स्कूल की सबसे खास बात है कि यहां पर सरकारी स्कूलों में आने वाली छुट्टियां नहीं होती बल्कि इनका टाईम टेबल अलग ही चलता है।
राज्य के सीकर जिले में फतेहपुर ब्लॉक के ढांढण गांव में स्थित यह स्कूल अपने आप में अनोखा है। एक स्थानीय ट्रस्ट की मदद से इस स्कूल को डवलप किया गया है और यहां पर न केवल बच्चे रहते हैं वरन स्कूल के प्रिंसिपल भी 24 घंटे हॉस्टल में ही रहते हैं और बच्चों की पढ़ाई तथा रोजमर्रा की दिनचर्या पर नजर रखते हैं।
यह भी पढ़ें: जयपुर में बेस्ट स्ट्रीट फूड कौनसे हैं, लजीज़ जायके यहां मिलेंगे Jaipur Best 5 Food Places
यदि पढ़ाई की बात करें तो इस सरकारी स्कूल में दिन में रेगुलर स्कूल चलती है और रात को बच्चों के लिए स्पेशल क्लासेज लगती हैं जिनमें बच्चों के डाउट्स क्लियर किए जाते हैं। समय-समय पर यहां कॅरियर गाइडेंस के लिए भी क्लासेज आयोजित होता है जिनमें बच्चों का मार्गदर्शन किया जाता है।
यह सरकारी स्कूल संभवतया राज्य का पहला ऐसा स्कूल है जहां हफ्ते में केवल पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) पढ़ाई होती है। शनिवार को बच्चों का क्लास टेस्ट लिया जाता है, जिनके मार्क्स सोमवार को बताए जाते हैं। बोर्ड एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के लिए करीब 10 प्री बोर्ड एग्जाम कंडक्ट किए जाते हैं ताकि वे पूरी तरह से एग्जाम के लिए तैयार रहें। यही वजह है कि यहां के बच्चे अक्सर बोर्ड एग्जाम में टॉपर्स की लिस्ट में शामिल होते हैं और रिजल्ट भी हमेशा पूरा सौ फीसदी रहता है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: मौसम की लुका-छिपी जारी, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घोषित सभी सरकारी अवकाश भी स्कूल में नहीं दिए जाते हैं। बच्चों को न के बराबर छुट्टियां मिलती हैं और टीचर्स भी खुद से छुट्टी नहीं लेते हैं। पूरे वर्ष में करीब 70 से अधिक यूनिट टेस्ट कंडक्ट करवाए जाते हैं ताकि बच्चे पूरी तरह से तैयार रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट दे सकें।
सीकर, ढांढण में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. दीनदयाल चौहान ने बताया कि स्कूल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में ढांढण डवलपमेंट ट्रस्ट ने सहयोग दिया है। ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल में अनेकों सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हॉस्टल की व्यवस्था भी यही ट्रस्ट संभालता है और नो लॉस-नो प्रोफिट के आधार पर बच्चों को हॉस्टल में रुकने और खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
इसी तरह की रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…