लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
CM Bhajan Sharma News : जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने हाल ही में अपने कार्यकाल का एक साल पूरा है जिसमें सरकार ने अपने काम काज का पूरा लेखा जोखा जनता के सामने रखा है। भजनलाल सरकार ने अपने किए कार्यों का बाकायदा ब्रोश्चर बनाकर पेश किया है जिसमें उन सभी कार्यों का लेखा जोखा है जो जनहित में किए गए हैं। इन कार्यों में से एक है ग्राम पंचायतों का जहां सरकार 37 हजार से ज्यादा काम पूरे कर दिए हैं…ऐसे में आइए जानते हैं कि भजनलाल सरकार में ग्राम पंचयतों के विकास को लेकर भजनलाल सरकार में क्या क्या कार्य हुए हैं।
भजनलाल सरकार में पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 1 अप्रेल, 2024 से 10 प्रतिशत वृद्धि की गई। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के प्रथम चरण में 1 लाख 1 हजार 567 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गईं। 67 हजार 533 कार्य प्रारम्भ कर 37 हजार 369 कार्यों पूर्ण किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : नववर्ष में घुमंतू समाज की बस्तियों में शिक्षा क्रांति की शुरुआत, बस्ती में ही दी जाएगी शिक्षा : CM Bhajan Lal
प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 2.0 के जलग्रहण विकास घटक के अन्तर्गत भू-संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजस्थान में कुल 149 परियोजनाएं 7.50 लाख हैक्टेयर 1,858 करोड़ 85 लाख रुपये की स्वीकृत की गई है।
नियम 157 के तहत 52 हजार 731 निर्मित पुराने भवनों का नियमितिकरण एवं नियम 157(2) के तहत पात्र 3,125 व्यक्तियों के 2003 तक के कब्जों का नियमितिकरण कर पट्टे जारी।
नियम 158 के तहत 9,987 पात्र व्यक्तियों को रियायती दर पर भूखंड आवंटन तथा 5,900 बी. पी. एल परिवारों को भूखण्ड निशुल्क आवंटन किया गया।
स्वामित्व योजना में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 8,066 गांवों सहित अब तक कुल 35 हजार 926 गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया गया। 6 लाख 17 हजार स्वामित्व कार्ड जारी किए गए।
पंद्रहवां वित्त आयोग योजनान्तर्गत 2487.71 करोड़ रुपये व्यय कर 68 हजार 639 कार्य पूर्ण किए गए।
राज्य वित्त आयोग षष्ठम योजनान्तर्गत, 2961 करोड़ 21 लाख रुपये व्यय कर कर 1 लाख 9 हजार 830 कार्य पूर्ण किए गए।
ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण के तहत 353 ग्राम पंचायत भवनों का कार्य पूर्ण करवाया गया।
पंचायत समिति मुख्यालयों पर निर्माणाधीन 79 अम्बेडकर भवनों का कार्य पूर्ण करवाया गया।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के क्षमतावर्द्धन एवं दक्षता निर्माण हेतु राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कुल 757 प्रशिक्षण आयोजित कर 37 हजार 104 सहभागियों को प्रशिक्षित किया गया।
पंचायती राज संस्थाओं के नवीन आयामों एवं प्रथाओं के अध्ययन किए जाने हेतु अन्तर जिला एक्सपोजर विजिट के लिए प्रति जिला 50 व्यक्ति चार दिवसीय भ्रमण के तहत 5 जिलों के कुल 220 जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों की एक्सपोजर विजिट करवाई गई।
श्री अन्पूर्णा रसोई (ग्रामीण) योजनान्तर्गत वर्तमान में 891 रसोईयों के माध्यम से दोपहर एवं रात्रि भोजन उपलब्ध करवाया आ रहा है। 3 करोड़ 95 लाख लाभार्थियों को भोजन की थालियां परोसी गई।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 1,602 सामुदायिक शौचालय का निर्माण तथा 36 हजार 787 कोस एवं तरल संसाधन प्रबन्धन किए गए।
एन. आर.एम. (नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेन्ट) गतिविधि अन्तर्गत एनिकट, फॉर्मपोण्ड, चैकडैम, टांका, संकाण्ड, नाड़ी एवं परकोलेशन टैंक आदि के 420 करोड़ 24 लाख रुपये के 19 हजार 242 कार्य सम्पादित ।
उत्पादन गतिविधि के अन्तर्गत 121.90 करोड़ रुपये के 449 चारागाह विकास कार्य तथा 1,766 कैटल र्माण कार्य फलदार बगीचा एवं मैन्जर आदि के कार्य सम्पादित किए गए।
घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त आवासहीन परिवारों/व्यक्तियों को दिनांक 02.10.2024 को माननीय मुच मंत्री महोदय की अध्यक्षता में राज्यभर में एक साथ 17 हजार 156 पट्टे वितरित किए गए।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत गांवों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु घरों से कचरा संग्रहण
सड़क एवं नाली की सफाई, कचरे का पृथक्करण एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई हेतु बी.एस.आर. दरों का निर्धारण कर ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई प्रारम्भ की गई है।
राज्य के 10 जिलों में गोबरधन-परियोजना अन्तर्गत बायो-गैस संयन्त्रों की स्थापना की गयी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने हाल ही में अपने…
Rajasthan News : जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के लोगों को एक और बड़ी…
Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा सरकार राजकुमार रोत के बांसवाड़ा समेत…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा से मिली चादर को…
Ashok Gehlot News : जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर में लापता…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार बने हुए 1 साल हो…