Jhunjhunu News : झुंझुनू जिले के पातुसरी और नयासर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ (Siddharth Chachad) ने एक बड़ा घोटाला कर दिया है। बता दें कि सिद्धार्थ खीचड़ की नियुक्ति को अभी 16 महीने ही बीते हैं। सिद्धार्थ खीचड़ ने बिना किसी डर के अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के खातों में ग्राम पंचायत के लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए है। इस घटना का खुलासा होने के बाद पंचायत समिति बीडीओ ने उसे निलंबित कर दिया है।
ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज
(Jhunjhunu News) ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ (Siddharth Chachad) पर आरोप है कि उन्होंने दो ग्राम पंचायतों के विकास फंड से 80 लाख रुपए अपनी पत्नी और परिचितों के बैंक खातों में ट्रांसफर करवा दिए। इस मामले में नयासर के सरपंच रोशन मांजू ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी पर 50 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया गया है। वहीं पातुसरी के सरपंच ने भी थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें खीचड़ पर 30 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, राजस्थान में 500 करोड़ के खर्च से बनेगी फिल्म सिटी
वीडीओ ने पत्नी और रिश्तेदार के खाते में ट्रांसफर किए पैसे
(Jhunjhunu News) लाखों रुपयों के गबन का आरोपी ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ (Siddharth Chachad) ने अप्रैल 2023 में ज्वॉइनिंग के बाद से ही गंभीर अनियमितताओं को अंजाम दिया है। सिद्धार्थ खीचड़ ने पंचायत समिति और बाद में पातुसरी पंचायत में अपने दो साल के प्रोबेशन पीरियड को पूरा किए बिना ही घोटाले की साजिश रच दी। पातुसरी पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत रहते हुए सिद्धार्थ खीचड़ को नयासर ग्राम पंचायत का अतिरिक्त चार्ज 10 जून को तब सौंपा गया, जब नयासर ग्राम पंचायत की ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका अवकाश पर थीं। इसी दौरान 30 जुलाई से 29 अगस्त के बीच सिद्धार्थ खीचड़ ने अपनी पत्नी संगीता खीचड़ और अजय नामक व्यक्ति के खातों में 50 लाख रुपए का ट्रांसफर कर दिए।
BDO ने किया ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित
(Jhunjhunu News) चौंकाने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत के बैंक खाते में ट्रांजेक्शन के लिए सरपंच के पास ओटीपी आनी थी। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी बहुत शातिर था, वो सिंगल आईडी से रुपए ट्रांसफर किए है। जिससे सरपंच के पास ओटीपी नहीं आई और धोखाधड़ी का पता नहीं चला पाया। झुंझुनूं पंचायत समिति की बीडीओ ममता चौधरी ने ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ (Siddharth Chachad) को निलंबित कर दिया है। बीडीओ ने इस संबंध में निलंबन आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि निलंबन अवधि के दौरान सिद्धार्थ खीचड़ को अजाड़ी कलां मुख्यालय में तैनात किया जाएगा। मामले की गहन जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ खीचड़ भाजपा के कुछ प्रमुख नेताओं के संपर्क में भी रहता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।