ब्यावर। सीओ सर्किल ब्यावर क्षेत्र में होने वाले अपराधों में इस वर्ष कमी आई है। सीओ ब्यावर मनीष चौधरी की और से जारी तुलनात्मक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष हत्या में 40 प्रतिशत, लूट में 77 प्रतिशत तथा चोरी के प्रकरणों में 56 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। पुलिस के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट कार्ड में पिछले 3 सालों का जनवरी से मई तक होने वाले अपराधों की संख्या को देखा जाए तो चोरी, लूट और वाहन चोरी जैसी छोटी घटनाओं के साथ ही हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में भी कमी दर्ज की गई है।
सीओ सर्किल मसूदा में जाने से भी घटा अपराध
सदर थाने के सीओ सर्किल मसूदा में जाने से वहां दर्ज होने वाले मामलों की संख्या कम होने का भी असर है लेकिन आपराधिक मामलों के ग्राफ में कमी दर्ज की गई है। इसके पीछे सबसे बडा कारण सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर निर्धारित प्वाइंट पर कार्रवाई करवाने, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करवाने और नियमित रूप से चलाई जाने वाली गश्त को माना जा रहा है।
पिछले वर्ष की तुलना में घटा अपराध का ग्राफ
पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल हत्या में 40 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 33 प्रतिशत, लूट में 77 प्रतिशत, नकबजनी में 28 प्रतिशत, वाहन चोरी में 52 और चोरी के मामलों में 56 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही अन्य आपराधिक घटनाओं में भी 23 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि सीओ सर्किल में घटता अपराध का ग्राफ पुलिस की टीम वर्क भावना का परिणाम है। अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अजमेर चूनाराम जाट की और से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्यवाहीं करते हुए उन्हें गिरफतार करने तथा सजा दिलवाये जाने के फलस्वरूप अपराधियों में डर बढ़ा है जिसके कारण अपराधों में कमी आई है।
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है,…