Rajasthan News: दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ता प्रदूषण आम लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसे देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, राजस्थान सरकार द्वारा भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे को ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही हाइवे के दोनों तरफ पेड़ लगाए जाएंगे, जिसके लिए काम शुरू किया जा चुका है। सरकार का कहना है कि इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।
भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे को ग्रीन कॉरिडोर बनाने के पहले चरण में भिवाड़ी से तिजारा तक पेड़ लगाने का काम होगा। इसके बाद तिजारा से अलवर तक हाईवे के दोनों तरफ अलग-अलग कैटेगरी के पौधे लगाए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इससे दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।
अलवर भी एनसीआर का हिस्सा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अलवर में हजारों पेड़ लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 85 किलोमीटर लंबे फोरलेन अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे के दोनों तरफ ग्रीन कॉरिडोर डेवलप किया जा रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार करके वन विभाग ने मुख्यालय को भेजा है।
राजस्थान की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
छायादार और फूलों के पौधे लगेंगे
जानकारी के मुताबिक हाईवे के दोनों तरफ दो-दो रोह में प्लांटेशन होगा। दूसरी रो में पीपल बरगद जैसे बड़े पेड़ लगाए जाएंगे। आगे की रो में छायादार पौधे लगाए जाएंगे। आमने-सामने एक जैसे पौधे होंगे। अलग-अलग मौसम में जिन पौधों में फूल आते हैं, उन पौधों को भी लगाया जाएगा।