दुल्हन ना जायेगी दुल्हे राजा के साथ, यूं तो भारत ही नहीं दुनिया भर में शादी ब्याह में दुल्हन दुल्हे के साथ जाने में खुशी महसूस करती है। फिर भी सोचे अगर दुल्हन दुल्हे से कहे कि अगर वो क्लीन शेव नहीं है तो बारात वापस ले जाए। ये शर्त अब लागू होगी राजस्थान में। जहां एक समाज के बड़े बुजुर्गों ने ही शादी करने के लिए दुल्हों के लिए यह शर्त रख दी है।
दाढ़ी है तो दुल्हन भूल जाओ
राजस्थान में देश ही नहीं विदेशों से भी शादी करने के लिए लोग आने लगे हैं। यहां दूर दराज के इलाकों और हवेलियों में बड़े बड़े लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आने लगे हैं। ऐसे में यहां के पाली में रहने वाले सीरवी समाज ने एक नया नियम लागू किया है। जिसमें अगर दुल्हे के दाढ़ी हुई तो उसे दुल्हन नहीं मिलेगी। समाज के आदेशों के अनुसार क्लीन शेव होने पर ही उसकी शादी हो सकेगी।
मिलना मिलाना नहीं होगा
समाज में होते बदलावों को देखते हुए समाज की ओर से और भी कई कदम उठाए गए हैं। जिनमें सीरवी समाज की परगना समिति की ओर से बैठक में निर्णय लिया गया। इसमें शादी से पहले दुल्हा दुल्हन के मिलने पर भी कड़ी पाबंदी लगा दी गई है। यही नहीं समाज में शादी से पहले होने वाले फोटो शूट को भी गलत माना गया है। जो भी इन्हें नहीं मानेगा उसे समाज की ओर से सजा भी दी जाएगी।
न हल्दी न गानों की धुन
आजकल हल्दी, मेहंदी और अन्य रस्मों को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। किसी एक धर्म का न मानकर इन्हें हर धर्म में मनाने का चलन भी बढ़ रहा है। ऐसे में समाज कि ओर से हल्दी को समाज का न मानकर मनाने से मना कर दिया गया है। यही नहीं शादी में गाना बजाना और तेज धुनों पर डीजे का डांस भी बंद कर दिया गया है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…