उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक पूरी-सब्जी बेचने वाले पर जीएसटी टीम ने छापा मारकर करीब 18 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। टीम ने छापा मारने से पहले करीब एक महीने तक पूरी सब्जी वाले पर नजर रखी और सब कुछ कन्फर्म होने के बाद छापा मारकर बड़ी गड़बड़ी को उजागर किया।
गाजियाबाद के मालीवाड़ा चौक पर सैय्या जी पूरी सब्जी वाले के नाम से एक शॉप है। यहां पर ग्राहकों को गर्मागर्म पूड़ी सब्जी बेची जाती है। कुछ समय पूर्व राज्य कर विभाग ने राज्य में कंपाउड स्कीम की जांच के लिए एसओपी जारी की थी। एसओपी के निर्देश और विभाग द्वारा प्रयोग लिए जा रहे AI टूल्स का प्रयोग करते हुए विभाग ने सैय्या जी पूरी वाले को भी अपने राडार पर लिया।
यह भी पढ़ें: इस नंबर से कॉल आए तो हो जाएं सावधान, निकल जाएगा बैंक खाते से पूरा पैसा
राडार पर लेने के बाद विभाग ने दुकान की करीब एक महीने तक जांच की और एआई टूल्स का उपयोग करते हुए काम किया। जांच के बाद डेटा एनालिसिस में मिली कमियों के आधार पर SIB ने फर्म पर छापा मारा। विभाग की ओर से आठ अधिकारियों ने सैय्या जी पूरी सब्जी वाले के छापा मारा जो करीब दस घंटे तक चला। इस दौरान टीम को फर्म पर बहुत सारी गड़बड़ियां मिली।
यह भी पढ़ें: फ्री में करें ये बिजनेस, तीन दिन में कमाएं लाखों
विभाग ने अपनी जांच में फर्म पर कच्चा और तैयार माल भी देखा। वास्तव में फर्म एक रेस्टोरेंट के रूप में काम कर रही थी लेकिन कंपाउंड स्कीम के तहत लाभ उठाते हुए वास्तविक आय से बहुत कम जीएसटी टैक्स दिया जा रहा था। टीम ने जांच में कंपनी द्वारा करीब 17.85 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी।
इसी तरह की रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…