जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्माने लगी हैं। भाजपा कांग्रेस एक दुसरे पर आरोप लगाने के बजाय अपने ही नेताओं पर निशाना साध रही हैं। राजेंद्र गुढ़ा को पहले मंत्री पद से बर्खास्त किया गया और उसके बाद विधानसभा से निलंबित कर दिया गया हैं। राजेंद्र गुढ़ा को निलंबित करने का प्रस्ताप मंत्री शांति धारीवाल की और से रखा गया था। मंत्री शांति धारीवाल ने राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी पर दिये बयान को फैब्रिकेट बताया। मंत्री शांति धारीवाल ने कहा राजेंद्र गुढ़ा भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं। शांति धारीवाल ने गुढ़ा पर आरोप लगातें हुए कहा गुढ़ा अपनी गैर कानूनी मांगों को पूरा करवाना चहाते हैं। इसलिए गुढ़ा षडयंत्र कर रहे हैं।
शांति धारीवाल ने कहा राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार को बचाने में मदद की थी इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता हैं। धारीवाल ने कहा अब राजेंद्र गुढ़ा अपनी गैरकानूनी मांग पूरी करवाना चहाते हैं। जो कभी पूरी नहीं हो सकती हैं। मांग पूरी नहीं होने के कारण राजेंद्र गुढ़ा भाजपा के हाथों खेल रहे हैं। यह पूरा प्लान विपक्ष की और से बनाया गया हैं। धारीवाल ने कहा जो लाल डायरी गुढ़ा दिखा रहे है उसी तरह की डायरी भाजपा वाले भी बनाकर लेकर आए हैं।
धारीवाल ने कहा 2020 में आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ के यहा जब इनकम टैक्स की रेड पडी उस दौरान वहां सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे। वहीं धारीवाल ने लाल डायरी लाने की बात को पूरी तरह से नकार दिया। इतने जवानों के बीच गुढ़ा का जाना नहीं जाना दानों बराबर ही था। धारीवाल ने कहा क्या कोई इतने जवानों के बीच जा कर वापस आ सकता हैं। धारीवाल ने कहा राजेंद्र गुढ़ा पिछले दो साल से इसी तरह की हरकतें कर रहे हैं। गुढा कई बार सरकार के खिलाफ बयान तक दे चुके हैं।