जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जंग छिड़ी हुई हैं। ट्रबल शूटर का रोल अदा करने वाले राजेंद्र गुढ़ा चुनाव से पहले ट्रबल मेकर बन चुके हैं। और अब कांग्रेस के लिए मुश्किले खड़ी करते जा रहे हैं। लाल डायरी को लेकर गुढ़ा लगातार सुर्खिया बटोर रहे हैं। इस मुद्दे पर गुढ़ा से पायलट को लेकर सवाल किया गया तो राजेंद्र गुढ़ा ने कहा पायलट पांच साल भाजपा से लड़े चुनाव जितने के बात कांग्रेस सरकार ने उन्हें विपक्ष समझ लिया। आखिर एक आदमी कब तक लड़ सकता हैं। मुझे कोई उम्मीद नहीं की वह मेरे लिए कुछ बोले।
गुढ़ा ने कहा वह यह डायरी तब लेकर आए थे जब धमेंद्र राठौड़ के यहा इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। गुढ़ा ने कहा छापे के दौरान सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे। गुढ़ा ने कहा इस दौरान विधानसभा में लाठीचार्ज भी हुआ। गुढ़ा ने कहा डायरी का कुछ हिस्सा जल गया हैं। तथा कुछ हिस्सा विधानसभा में मंत्री और विधायकों ने छीन लिया। गुढ़ा ने कहा प्रदेश में 10-10 साल की बच्चियों के साथ रेप होता हैं। और यह कहते हैं राजस्थान मर्दों का प्रदेश हैं।
राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा मैंने सीएम अशोक गहलोत का साथ देने में कभी कोई कमी नहीं रखी और बदले में मुझे क्या मिला हैं। मुझ पर झूठा आरोप तक लगा दिया गया। राजेन्द्र गुढ़ा ने अपने अगले सियासी कदम को लेकर कहा वह जनता के बीच जाएंगे। जनता से पूछेंगे उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा यहां हर कोई मुलाकात करते ही अटकलें लगाना शुरू कर देता हैं। ओवैसी से मुलाकात के बाद सबने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा तथ्य के साथ सारी बाते सदन में रख रहा था पर मुझे रखने तक नहीं दी गई।