पूर्व सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आज विधानसभा में जाने से पहले ही फिर से गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी की। जैसा कि गुढ़ा पहले भी कह चुके थे कि सोमवार को विधानसभा में घमासान होगा। उन्होनें वैसा ही कर दिखाया। सीएम गहलोत के खिलाफ इतना गुस्सा भरा है कि उन्होनें विधानसभा से पहले अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान गुढ़ा ने कहा कि एक बार हमारे इतिहास पर नजर डालकर देखें।
गुढ़ा ने मीडिया से रूबरू होते हुए खुद को राव शेखा का वंशज बताया। उन्होनें महिलाओं की रक्षा पर बर्खास्त करने पर बयान देते हुए कहा कि एक बार हमारा इतिहास देखें। महिलाओं की रक्षा के लिए हमारे 3 पुश्तों ने खुद का बलिदान कर दिया था। गुढ़ा ने कहा कि मुझसे माफी मांगने को भी कहा लेकिन मैनें माफी नहीं मांगी। मैनें संघर्ष करने का निर्णय लिया।
विधानसभा में धारीवाल के साथ धक्कामुक्की
इसके बाद जैसे ही राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा पहुंचे वहां जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया। विधानसभा में राजेंद्र सिंह गुढ़ा और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बीच धक्कामुक्की हो गई। इसके बाद गुढ़ा को मार्शल के जरिए विधानसभा से बाहर निकाला गया। सदन में गुढ़ा की बात पर ध्यान नहीं देने पर उन्होनें मंत्री शांति धारीवाल से कागज छीन लिए। इसके बाद दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने विधानसभा की कार्रवाई स्थगित कर गुढ़ा को सदन से बाहर निकाला। खबरों के मुताबिक इस धक्का-मुक्की में धारीवाल, रफीक खान वसीम और राजेंद्र गुड्डा को मामूली चोटें भी आई है।
सीएम गहलोत की खुलने वाली थी पोल
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि वो आज विधानसभा में गहलोत सहित राजस्थान के कई नेताओं की पोल खोलने वाले थे। इसलिए वो लाल डायरी लेकर पहुंचे। लेकिन गुढ़ा का कहना है कि मुझे सदन में बोलने का मौका नहीं दिया गया। बाहर आकर उन्होनें मीडिया से कहा कि मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं। अगर सच बोलने की कीमत जेल जाकर भी चुकानी पड़े तो जेल भी जाऊंगा मगर राजस्थान सरकार के घोटालेबाज नेताओं की पोल खोल के रहूंगा।
गुढ़ा से छीन ली लाल डायरी
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मुझसे माफी मांगने के लिए बार-बार कहा जा रहा है। लेकिन मैं माफी किस बात की मांगू। मैनें 2008 में 6 MLA लाकर दिए। मैनें संकट के समय में सरकार का साथ दिया। फिर भी मुझ पर चार्ज लगा रहे हैं। मेरे लिए कह रहे है कि मैं बीजेपी से मिला हुआ हूं। मुझसे लाल डायरी भी छीन ली। मैं बता दूं कि कांग्रेस पर फिल्म बनेगी। मुझ पर लोगों ने एक साथ हमला किया। मुझे मार-मार कर नीचे पटक दिया।