राजस्थान में राइट टू हैल्थ का विरोध लगातार हो रहा है। प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक कई दिनों से इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच सीकर से एक महिला चिकित्सक का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस महिला चिकित्सक ने राइट टू हैल्थ के विरोध में अपना अस्पताल बंद कर पानी पुरी का ठेला लगा लिया है।
प्रदेश में प्राइवेट डॉक्टर्स के साथ सरकारी रेजिडेंट भी इस बिल के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए है। हालांकि कल स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी कर कहा गया कि अगर आपके क्षेत्र में कोई भी अस्पताल अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं तो उसकी जानकारी दे। लेकिन अब भी विरोध जारी है।
सीकर की डॉ. अनिता खींचड़ ने विरोध प्रदर्शन का अलग तरीका निकाला है। उनके इस अनोखे तरीके को हर कोई देखकर हैरान है। इस गायनेकोलॉजिस्ट ने अपना अस्पताल बंद कर उसके बाहर ही पुचके का ठेला लगा लिया है। अपने इस ठेले का नाम उसने खुद के हॉस्पिटल के नाम पर ‘खीचड़ पुचका भण्डार’ही रख दिया।
इस महिला का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है जिसमें डॉ. अनिता खींचड़ एक महिला से बात कर रही है। शायद वह महिला डॉ. से अपने बच्चे का ट्रीटमेंट करवा चुकी है। बच्चे का हालचाल पूछने के बाद महिला बताती है कि उसका बेटा भी मेडिकल की तैयारी कर रहा है। तब डॉ. कहती है कि क्या फील्ड चुन लिया। हमारा हाल देख रही हो ना..ऐसा क्यों हो रहा है..इसके बाद डॉ. ‘जादूगर ओ जादूगर’ गाना गुनगुनाने लगती है।
बता दे कि राइट टू हैल्थ के विरोध में पिछले 7 दिनों से विरोध हो रहा है। अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 27 मार्च को नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाएगी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…