स्थानीय

जयपुर से हज का सफर शुरु, 433 हज यात्रियों ने मदीना के लिए उड़ान भरी

Haj Yatra 2024 Jaipur : भारत से हज की फ्लाइट 9 मई से शुरु हो चुकी है, राजस्थान जयपुर से हज की पहली फ्लाइट आज 21 मई 2024 को जयपुर से उड़ान भर चुकी है। मक्का मदीना के सफर की हज यात्रियों की मुराद अब पूरी होने वाली है। तो चलिए जयपुर से इस पहली हज फ्लाइट के बारे में जान लेते हैं। इस पोस्ट को तमाम आज़मीन हजरात जरूर शेयर करें और अल्लाह के दर पर हमारे मुल्क की खुशहाली और हमारे लिए दुआ करें।

यह भी पढ़ें : जयपुर से हज की फ्लाइट सीधे मदीना उतरेगी, 21 मई से Haj Yatra 2024 शुरु

जयपुर से हज की पहली फ्लाइट (Haj 2024 First Flight Jaipur)

जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट से आज हजयात्रियों का पहला जत्था दिन में 1.30 बजे रवाना हुआ। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल एक से 433 हज यात्रियों ने नबी के मुकद्दस शहर मदीना के लिए उड़ान भरी। खास बात ये है कि इन हाजियों में एक नवजात भी शामिल है। राजस्थान से इस साल 27 मई तक मदीना के लिए लगभग 4000 हज यात्री उड़ान भरेंगे। इस बार मई महीने में सीधे मदीना के लिए 9 फ्लाइट का डिपार्चर तय है। वहीं, जुलाई महीने में जेद्दाह से 9 फ्लाइट की वापसी निर्धारित है।

जयपुर एयरपोर्ट पर हज की रौनक शुरु

जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट पर आज 21 मई की सुबह हज यात्रियों के अलावा उनके परिजनों की भी खासी भीड़ नजर आई। परिजनों ने हज पर जाने वालों को फूल मालाओं से लाद दिया। अपनों को विदा करते समय कुछ लोगों की आंखें भर आई। पहली उड़ान के लिए 358 हाजियों की ऑनलाइन तथा 75 हाजियों की ऑफलाइन रिपोर्टिंग की गई।

हज यात्रा से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।

इस बार हज कब होगा ?
(Haj Date 2024)

इस साल 2024 में रमजान के दौरान उमरा करने के लिए करीब 30 लाख मुसलमान मक्का पहुंचे थे। वहीं पिछले साल 2024 में दुनियाभर से लगभग 18 लाख मुसलमान हज के लिए सऊदी पहुंचे थे। इस साल हज 14 जून से शुरु हो जाएगा। सऊदी अरब में ईदुल जुहा 16 जून को होगी, और भारत में बकराईद 17 जून को होगी। हज बकरीद के दो दिन पहले से लेकर कुल 5 दिन तक होता है। इस बार हज 14 जून से लेकर 18 जून (Haj Date 2024) तक होगा। बाकी चांद दिखने के अनुसार तिथि में हल्का फुल्का बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें : इस साल हज कब है, मुसलमान नोट कर लें तारीख, Haj Date 2024

जयपुर एयरपोर्ट पर खास इंतजाम

जयपुर एयरपोर्ट पर हज के लिए खास इंतजामात किए गए हैं। पुरुष और महिला हज यात्रियों के लिए अलग-अलग वजुखाना औरो एहराम बांधने तथा नमाज पढ़ने के लिए जगह रखी गई है। हवाई अड्डे के अंदर और बाहर दोनों जगह पार्किंग की माकूल व्यवस्था की गई है। सांगानेर एयरपोर्ट पर हज यात्रा के लिए अतिरिक्त दस चेक-इन काउंटर, आठ सीमा शुल्क काउंटर स्थापित किए गए हैं।

राजस्थान से इस बार कितने हाजी
(Haj Yatra 2024 Rajasthan)

इस साल सऊदी हज मंत्रालय के 3,500 कर्मचारियों को मक्का-मदीना आने और जाने वाले आज़मीन की देखभाल करने का काम सौंपा गया है। राजस्थान से इस साल 2024 में कुल 3,969 यात्री हज यात्रा (Haj 2024 Jaipur) पर जाएंगे। इनमें जयपुर एयरपोर्ट से 3671 हज यात्री, दिल्ली एयरपोर्ट से 114, मुंबई एयरपोर्ट से 166, बेंगलूरु एयरपोर्ट से पांच एवं अहमदाबाद एयरपोर्ट से 13 आजमीन अल्लाह के घर की हाजरी के लिए रवाना होंगे। जयपुर एयरपोर्ट से 21 से 27 मई तक उड़ानें सीधे मदीना रवाना होगी। अल्लाह तआला इन सबके हज को कुबूल फरमाएं।

Morning News India

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

17 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

18 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

19 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

19 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

20 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

20 घंटे ago