Haj Yatra 2024: हज यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि 21 मई से हज की उड़ानों का संचालन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार सीधे मदीना के लिए 9 फ्लाइट का संचालन किया गया है। वहीं, जुलाई महीने में जेद्दाह से 9 फ्लाइट का अराइवल निर्धारित किया है। 21 मई से 11 जुलाई तक हज फ्लाइट्स का संचालन जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Ramzan ka Wazifa : रमजान की 27वीं रात में ये वजीफा पढ़ें, 30 हजार दिन इबादत करने का सवाब मिलेगा
फ्लाइट्स के संचालन का समय
21 से 27 मई तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को एक उड़ान प्रतिदिन प्रस्तावित की गई है। बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो उड़ाने निर्धारित की है। 4 से 11 जुलाई के बीच हज वापसी की फ्लाइट संचालित होगी। जेद्दाह से प्रतिदिन एक उड़ान जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगी और रविवार को निर्धारित हैं।
टर्मिनल 1 पर विशेष इंतजाम
हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल 1 पर भी एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। यात्रियों के पानी, खान-पान, पार्किंग व्यवस्था के साथ नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई है। हज कमेटी के साथ फ्लाइट संचालन और अन्य व्यस्थाओं की लेकर हर दिन बातचीत होगी।