जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले की खींवसर विधानसभा से विधायक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) जबरदस्त एक्शन में आए हुए हैं। चुनाव जीतकर विधायक बनने के बाद हनुमान बेनीवाल अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंच कर वहां के निवासियों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। हनुमान हाल ही में खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करणु में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने कार्यक्रम की स्टेज से ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधार कर दिया।
हनुमान बेनीवाल अपनी विधासभा सीट के गांवों में पड़ने वाली पंचायतों के सरपंचो से खुले मंच पर मिलकर समस्याओं का समाधान करा रहे हैं। गांवों के सरपंच व ग्रामीण भी विधायक हनुमान के इस एक्शन से खुश हैं और उनकी तरीफें कर रहे हैं कि काम ऐसे ही करना चाहिए। लोग अपने विधायक हनुमान को बेबाक, जागरूक और जानकार करार दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, सभी मनोनीत पार्षदों का मनोनयन किया निरस्त
हाल ही में एक कार्यक्रम में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर जिले को DMFT के 100 करोड़ रूपये नागौर को मिले हैं। यह संबोधन सुनते ही ग्रामीणों ने उनकी तारीफ में जमकर तालियां बजाई और इसी तरह काम करने की सलाह भी दी। अब हनुमान बेनीवाल एक्शन में आते हुए अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
यह भी पढ़ें : BJP छोड़कर MLA बने चंद्रभान सिंह आक्या ने सांवलिया सेठ को चढ़ाया कुकर, जानें क्यों
हनुमान बेनीवाल का आज 12 जनवरी को खींवसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आम जन का धन्यवाद ज्ञापित करने, जन समस्याओं को सुनने तथा आमजन से संवाद करने के कार्यक्रम कर रहे हैं। इसके तहत क्षेत्र की निम्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जाने का कार्यक्रम है।
1- ढींगसरा -सुबह 10:30 बजे
2- चावंडिया – सुबह 11:30 बजे
3- देऊ- दोपहर 12:30 बजे
4- दांतिणा- दोपहर 01:30 बजे
5- पांचौड़ी – दोपहर 02:30 बजे
6- आचीणा- दोपहर 03:30 बजे
7- माडपुरा – शाम 04:30 बजे
8- बैराथल कल्ला- शाम 05:15 बजे
9-आकला – शाम 06:00 बजे
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…