Hanuman Beniwal : आरएलपी सुप्रीमो और नागौर लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर चर्चाओं में है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर उनके साथ सदन के अंदर बदतमीज़ी करने का आरोप लगाया है। बेनीवाल ने कहा ‘रेल मंत्री ने मुझे धमकी दी … मेरे साथ बदतमीज़ी की, मेरी तरफ इशारे करके कहा आप बाहर जाइए, मैं आपको देख लूंगा…यह बहुत बड़ा बदतमीज़ मंत्री है।’ बेनीवाल का रेल मंत्री के बारे में यह बयान अब चर्चा में है।
रेल मंत्री को रील मंत्री कहने पर हुआ विवाद
(Ashwani Vaishnaw vs Hanuman Beniwal)
यह पूरा विवाद उस वक्त गरमाया, जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) लोको पायलट को लेकर बनाई गई व्यवस्था और रेलवे में किए जा रहे सुधार के बारे में सदन को बता रहे थे। इसी दौरान विपक्षी सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने रेल मंत्री को रील मंत्री कहकर संबोधित किया।
बेनीवाल के इस कथन के बाद अश्विनी वैष्णव भड़क गए और उन्होंने भी जवाब देते हुए कहा, “हम लोग केवल रील बनाने वाले नहीं हैं, हम मेहनत करने वाले लोग हैं, काम करने वाले लोग हैं। आपकी तरह केवल रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं हैं। चुप बैठो एकदम।’
जब रेल की बात आती है तो यात्री के जहन में आता था सुरक्षा और भरोसे का दूसरा नाम लेकिन लगातार देश में रेल हादसे हो रहे है और रेल मंत्री अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे है, अब आम आदमी यह पूछने लगा है कि जिस टिकट पर हैप्पी जर्नी रेलवे लिखता है, वाकई वो जनता की जर्नी हैप्पी चाहता भी… pic.twitter.com/1VOUtGhaNv
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 1, 2024