- बेटा फिर से हारा तो बिगड़ जायेगी CM की तबीयत
- सीएम गहलोत को बेनीवाल की नसीहत
Rajasthan Assembly Elections 2023: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए है। इसी कड़ी में वह आज शनिवार को जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर में आयोजित 'छात्र अधिकार हुंकार रैली' में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखे शब्दभेदी बाण छोड़े। बेनीवाल ने न सिर्फ गहलोत बल्कि उनके बेटे वैभव को भी टारगेट किया।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने रैली के दौरान कहा कि राजनीति के छात्र संघ चुनाव करवाना बेहद जरुरी है। बेनीवाल ने कहा एक तरफ भाजपा है, जो परिवर्तन संकल्प यात्रा निकल रही है लेकिन उनकी सभा में कहीं 4 हजार तो कही 5 हजार की भीड़ ही जुट रही हैं। वहीँ, दूसरी तरफ अशोक गहलोत सरकार रिपीट करने की बात कह रहे है। बेनीवाल ने आगे कहा कि दोनों ही पार्टियां इस बार सरकार नहीं बना सकती, यह अब आरएलपी (RLP) ही तय करेगी।
बेटा फिर से हारा तो बिगड़ जायेगी CM की तबीयत
हनुमान बेनीवाल ने कहा विधानसभा चुनाव में भाजपा की आंधी को सिर्फ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ही रोक सकती है। बेनीवाल ने सीएम गहलोत को निशाने पर लेते हुए कहा 'यदि मुख्यमंत्री का बेटा दूसरी बार फिर चुनाव हारता है तो सीएम की तबीयत हमेशा के लिए खराब हो जायेगी। गहलोत आजकल जहां भी जाते है घोषणाएं करते है। इन्होने घोषणाएं तो साल 2013 में भी की थी फ्री दवाइयों की, लोग खा गए लेकिन कांग्रेस को वोट नहीं दिया।
यह भी पढ़े: हनुमान बेनीवाल के बाद लोगों के दिलों पर राज कर रही नागौर की ये बेटी, एक्टिंग की दुनिया में जमाया रंग
सीएम गहलोत को बेनीवाल की नसीहत
बेनीवाल ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुझे क्यों छेड़ रहे हो? क्या आपको अपने बेटे की चिंता नहीं है? जोधपुर में छात्र हुंकार रैली की परमिशन कैंसिल करने पर भी बेनीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि यह सब गहलोत के इशारे पर हुआ है, हमसे टकराओगे तो कैसे जीतोगे? बेनीवाल ने कहा जिसका पीछा मैं करता हूं, उसे दिन में तारे दिखाता हूं। हमारी रैली की परमिशन को जो कैंसिल कर रहे है, उनकी नींद हराम कर दूंगा।
यह भी पढ़े: आ गया Chandrayaan 3 की डिज़ाइन वाला Special Smartphone, फीचर्स और कीमत भी दमदार