Hanuman Beniwal Latest News: लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी कर रही है क्योंकि इस बार किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा तो नहीं किया लेकिन भविष्य में ऐसा होने की बात कह दी है। इसको लेकर बैठक हुई जिसमें राजस्थान के RLP प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल को नहीं बुलाया गया। हनुमान बेनीवाल के गठबंधन की बैठकों में नहीं बुलाए जाने से वह नाराज है और हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि ‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 11 सीट दिलाने में उनका योगदान है। लेकिन इसके बावजूद इंडिया गठबंधन की दो बैठकों में उनको नजर अंदाज करना गलत है।
बेनीवाल ने कहा अगर कांग्रेस में दम है तो पिछले 2 लोकसभा चुनाव में एक भी सीट क्यों नहीं मिली। कांग्रेस के नेताओं को गलतफहमी हो गई है की वह अब फिर सत्ता में आ रहे है और राजस्थान में कांग्रेस की लहर चल रही है जबकि हकीकत ये है कि राजस्थान की सभी सीटों पर आरएलपी के समर्थकों ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है। कांग्रेस ने मुझे दिया है मैंने इससे ज्यादा लौटाया है और कांग्रेस ने तो मुझे नुकसान पहुंचाया है। एक तरफ मेरे साथ गठबंधन किया तो दूसरी तरफ मेरी पार्टी के नेता को बाड़मेर की सीट पर चुनाव लड़वाया दिया।
मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट, 50KM प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी हवाएं
बेनीवाल ने कहा एक शेखावाटी और एक बाड़मेर के नेता मेरे साथ गठबंधन करने के खिलाफ थे। मुझे पता है कि कांग्रेस में एक नहीं पांच खेमे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मुझे बधाई दी है., लेकिन किसी ने मुझे इंडिया गठबंधन की बैठक में आमंत्रित करने के लिए नहीं कहा गया। बेनीवाल ने सचिन पायलट पर भी अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने पायलट को चुनाव प्रचार करने के लिए बुलाया लेकिन वह नहीं आए इससे मेरी जीत पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
बेनीवाल ने कहा कि वे फिलहाल इंडिया गठबंधन के साथ हैं, लेकिन भविष्य किसी ने नहीं देखा है। इसको लेकर मैं अभी कुछ नहीं कह सकता। बेनीवाल ने कहा मैं NDA के साथ नहीं जाऊंगा, मैं जबरदस्ती इंडिया गठबंधन के साथ रहूंगा। अब यह देखना होगा की भविष्य में बेनीवाल किस प्रकार का कदम उठाते है।
सट्टा बाजार का दावा, राजस्थान से इन 2 सांसदों को मिलेगी मोदी मंत्रिमंडल में जगह
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…