- महिला परेड कांड पर राजस्थान में उबाल
- बेनीवाल ने उठाए सवाल
- फुटा बनेनीवाल का गुस्सा
जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो वायरल करने का मामला बढ़ता जा रहा है। इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए घटना का जिम्मेदार ठहराया। बेनीवाल ने कांग्रेस सरकार के राज में बिगडती कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए। बेनीवाल ने कहा अपराधी बेखौफ है, आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है। आम जनता खौफ में जीने को मजबूर है। बेनीवाल ने कहा राजस्थान में हालात बद से बद्तर हो चुके है।
यह भी पढ़े: बेणेश्चर धाम पर सियासत तेज, आदिवासियों को साधने अमित शाह फिर आ रहे राजस्थान, 28 सीटों पर टिकी नजर
बढ़ते महिला अपराध चिंता का विषय
सांसद बेनीवाल ने कहा राजस्थान सहित देश में बढ़ते महिला अपराध बहुत बड़ी चिंता का विषय है। महिला को निर्वस्त्र करने से जुड़ा मामला मानवता को शर्मशार करने वाला है। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। बेनीवाल ने कहा घटना 3 दिन पुरानी थी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिलती है। यह घटना पुलिस की लापरवाही तथा संवेदनहीनता का एक उदाहरण है। जब तब कानून व्यवस्था दुरूस्त नहीं होगी यह हालात नहीं सुधर सकते। बेनीवाल ने कहा जो एसपी व कलेक्टर प्रतापढ़ को कंट्रोल करने का दावा करते थे वह अब कहा गए। बेनीवाल ने एसपी व कलेक्टक को सस्पेंड की मांग पर जोर दिया।
यह भी पढ़े: चुनावी नैय्या के खिवैया बनेंगे बाबा, बाबाओं के इर्द गिर्द घूमने लगी सियासत, बारां में बागेश्वर सरकार
कमेटी का किया गठन
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायको के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है यह कमेटी मौके पर जायेगी और पुरे मामले की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देगी। RLP विधायक पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल, इंदिरा देवी बावरी के साथ RLP के वरिष्ठ नेता उदयलाल डांगी को धरियावद जाने के लिए निर्देशित किया गया। बेनीवाल ने कहा राजस्थान में जहां भी अन्याय होगा आरएलपी न्याय की लड़ाई में हमेशा पीड़ित के साथ खड़ी रहेगी।