जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों (Student Union Election) पर रोक लगाने पर राजनीति तेज हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भारतीय जनता पार्टी के बाद अब आरएलपी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के निशाने पर भी आ गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही छात्रसंघ चुनावों को करवाने का निर्णय नहीं लिया गया तो आरएलपी प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें : ज्ञानदेव आहूजा ने बताया क्यों ढीली है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लंगोट
हनुमान बेनीवाल ने किया ट्वीट
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “राजस्थान सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने का निर्णय पूर्ण रूप से गलत है। छात्र संघ चुनाव से युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है। प्रदेश सरकार तीसरे मोर्चे के बढ़ते प्रभाव, छात्र संघ चुनावों में भी थर्ड फ्रंट के बढ़ते बोलबाले से घबरा गई है।”
यह भी पढ़ें : चुनाव की मांग को लेकर एक मंच पर आए छात्र संगठन, सड़कों पर उतर किया प्रदर्शन
सरकार ने इस वजह से किया छात्रसंघ चुनाव रद्द
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति ने छात्रसंघ चुनावों में धनबल और भुजबल का खुलकर प्रयोग होने और लिंगदोह समिति की सिफारिशों का उल्लंघन होने की स्थिति स्पष्ट की थी। आदेश में बताया गया कि अगर छात्रसंघ चुनाव कराए जाते तो शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। इस वजह से बैठक में उपस्थित कुलपतिगणों द्वारा व्यक्त किए गए मन्तव्यों को ध्यान में रखते हुए इस बार चुनाव नहीं कराये जाने का फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां हो गई पूरी, राजस्थान में सीएम गहलोत फहराएंगे तिरंगा
CM गहलोत ने खर्चों पर जताई थी नाराजगी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रसंघ चुनावों में छात्रों द्वारा किए जाने वाले खर्चों को लेकर नाराजगी जताई थी। सीएम गहलोत ने कहा कि लिंगदोह कमेटी का उल्लंघन कर छात्र खूब पैसा खर्च करते हैं। किसी एमपी-एमएलए चुनाव की तरह पैसा बहाया जाता है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…