राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए आरएलपी ने कमर कस ली है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कह दिया है कि उनकी पार्टी प्रदेश की 200 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। वहीं हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के विधायक हटाओ और आरएलपी के विधायक लाओ। उन्होनें यह भी कहा राजस्थान में कांग्रेस सरकार तो वैसे ही मरी पड़ी है। गहलोत सरकार कितना ही बांट दे लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता।
दवाई खाकर गहलोत सरकार का किया इलाज
हनुमान बेनीवाल ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि 2010 में मुफ्त दवाइयां बांटना शुरू किया था लेकिन लोगों ने मुफ्त की दवाई खाकर गहलोत का इलाज कर दिया। गहलोत सरकार को 21 सीटों पर ले आए थे। हनुमान बेनीवाल ने जनता से कहा कि सरकारी फायदा जो मिल रहा है उसे लेने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन सरकार को यहां उद्योग लगाने चाहिए, आर्थिक स्थिति ठीक करनी चाहिए। ताकि लोगों को रोजगार मिले। सरकार बेकारी और बेरोजगारी खुद लेकर आ रही है और फिर 500 की पेंशन, 700 की राहत देकर लोगों को लुभाने में लगी है।
गहलोत को कहा सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी
हनुमान बेनीवाल ने अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया है। उन्होनें कहा कि गहलोत कहते हैं कि बड़ी खरीद फरोस्त चल रही है, आपने तो सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया है। पूरी बसपा पार्टी को 2 बार खरीद लिया। बेनीवाल ने कहा कि गहलोत सरकार जब गिर रही थी तो कम्यूनिस्ट गहलोत के साथ चले गए , लोकदल चला गया, बसपा तो हाथी सहित ही चली गई।
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होनें कहा कि बीजेपी कह रही है कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। हिमाचल, कर्नाटक, झारखंड में लड़ा था, वहां देख लिया ना। साथ ही हनुमान बेनिवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के अलावा जो भी मजबूत पार्टी है जो छोड़कर नहीं भागे उन पर भरोसा करें।