Hanuman Beniwal Latest News: नागौर से नवनिर्वाचित सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है। कुछ दिनों पहले उनके इंडिया गठबंधन छोड़कर बीजेपी समर्थित एनडीए गठबंधन में जाने की चर्चाएं चल रही थी। ये अफवाहें ख़त्म होते ही अब खुद हनुमान बेनीवाल ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल होना तय माना जा रहा है। दरअसल, बेनीवाल ने प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को लेकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी (Deputy Chief Minister Diya Kumari) को बेबस नेता है। उनके पास सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) की जिम्मेदारी है। लेकिन वह खुद अपने विभाग के अफसरों और अभियंताओ की मनमानी के आगे बेबस नजर आती है। नागौर सांसद ने कहा, डिप्टी सीएम अधिकारियों की झूठी रिपोर्टों के आधार पर ही अपने इस विभाग का संचालन कर रही है। यही नहीं उनका खुद अपने विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं है।
यह भी पढ़े: Hanuman Beniwal ने भजनलाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा! लगाए गंभीर आरोप
“केंद्र की CRIF योजना के अंदर नागौर में सड़क का निर्माण हुआ था। राज्य सरकार की बजट घोषणाओं से निर्माणाधीन दो फॉर लेन सड़क बनी। इनमें से कुछ निर्माणाधीन सड़कें सार्वजनिक निर्माण विभाग और कुछ सड़कें आरएसआरडीसी (RSRDC) के अधीन आती है। इन सड़कों का निर्माण जरुरी मापदंडों को दरकिनार किया गया है। इस दौरान राज्य के कोष से करोड़ों रुपयों का जमकर दुरूपयोग किया गया है। इसकी ACB द्वारा जांच की जानी चाहिए।”
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…