जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव रद्द करने को लेकर विरोध लगातार बढ़ रहा है। आरएलपी सुप्रिमों सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी छात्र संगठनों को अपना समर्थन दिया है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने छात्र संघ चुनाव को लेकर भाजपा तथा कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। सांसद बेनीवाल ने कहा सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री तो बन गए पर छात्र नेता नहीं बन पाए। सीएम अशोक गहलोत यूनिवर्सिटी का चुनाव हार गए। यही कारण है की सीएम गहलोत छात्र राजनीति को आगे बढ़ने से रोक रहे है।
यह भी पढ़े: हनुमान बेनीवाल का समर्थन काम करेगा या नहीं! छात्रसंघ चुनाव बैन पर आज होगा फैसला
बेनीवाल ने किया 40 साल पुरानी बातों का जिक्र
बेनीवाल ने कहा सीएम मेरी बातों से नाराज हो सकते है। क्योंकी आज 40 साल पुरानी बातों का जिक्र किया है। पर यह तो हकीकत है गहलोत छात्र राजनीति में फेल हो गए थे। बेनीवाल ने कहा आरएलपी ऐसा नहीं होने देगी। चुनाव को मुद्दा बना कर आरएलपी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगी। छात्र संगठनों को बेनीवाल ने अपना समर्थन देते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बेनीवाल गहलोत सरकार पर लगातार जुबानी हमला भी बोल रहे है। साथ ही बेनीवाल ने छात्र संघ चुनाव को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति को भी चेतावनवी दे दी। बेनीवाल ने कहा यदि आरएलपी सत्ता में आती है तो कुलपति को सब्जी बेचनी पड़ जाएगी। पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की भी मांग उठाई।
यह भी पढ़े: कोटा बना सुसाइड सीटी! कोचिंग संचालकों पर सीएम गहलोत ने लिया इतना बड़ा एक्शन
बेनीवाल ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
बेनीवाल ने कहा सबसे पहले छात्र संगठन सरकार से मुलाकात करेंगा। यदि इस मुलाकात का कोई सही परिणाम नहीं मिलता है तो प्रदेश भर में आंदोलन की शुरूआत होगी। सांसद बेनीवाल ने कहा सरकार छात्र संघ को कमजोर कर रही है। सरकार में बैठे लोगों को इन से चिड़ रहती है। उनको लगता है यूनिवर्सिटी का नेता उनकी राजनीति को खत्म ना कर दे। 1998 में जब छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगी थी तब भी छात्र नेताओं ने मिलकर लड़ाई लड़ी और उसी का परिणाम है की सरकार को चुनाव करवाने पड़े।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…