लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
खींवसर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है और सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। वहीं राजस्थान की सबसे हॉट सीट खींवसर पर बयानबाजी का घमासान मचा हुआ है। हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) यहां से चुनाव जीतने के लिए खास प्लान बना रहे है। वहीं बीजेपी हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) का घंमड़ तोड़ने के लिए जातिगत समीकरण खेल रही है। वहीं RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। जिसके बाद बवाल मच गया है, आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने दिव्या मदेरणा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि 2019 में अशोक गहलोत और उनके बेटों के सामने तुम्हारा पूरा परिवार ठुमके लगा रहा था। जबकि, तुम्हारे पिता को उसने जेल भेजा था। सोशल मीडिया ‘X’ पर वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि दिव्या मदेरणा ने 3 नवंबर को लोहावट विधानसभा में जनसभा की थी। वहां दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) का नाम लिए बिना ही बड़ा हमला बोला है। दिव्या मदेरणा ने कहा, “नागौर और खींवसर में किस तरह के हालात हैं, और पिछली बार चुनाव में कितने वोटों से वह जीते थे। अबकी बार हालत बहुत खराब है, सुबह 4-4 बजे तक लोगों के पैर पकड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : चौरासी सीट पर Rajkumar Roat ने बढ़ा दी भाजपा-कांग्रेस की टेंशन, BAP ने किया बड़ा खेल
दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने कहा कि मैंने राजनीति स्वाभिमान से की है। समझौते नहीं किए और न करूंगी। मेरे दादा मेरे पिता सभी ने किसानों की भलाई के लिए काम किया। दिव्या मदेरणा ने पिछले चुनाव में हनुमान बेनीवाल के बयान पर कहा कि मुझे हराने के लिए ओसियां में कई सभाएं की मेरा क्या कसूर था। दिव्या मदेरणा ने कहा, जब आप नेगेटिव पॉलिटिक्स करते हो तो बुरा करते हो तो फिर बुरा ही पल्ले आता है। मदेरणा साहब ने कभी नहीं कहा कि हम चुनाव हराएंगे। महिपाल ने कभी नहीं कहा कि हम चुनाव हराएंगे, मेरा कोई भी भाषण उठाकर देख लेना मैंने कभी नहीं कहा कि हम हराएंगे, हम नई बड़ी लकीर बना कर दिखाएंगे, हम नया कारवां लाएंगे।
दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने कहा, “हम काम करेंगे लोगों के बीच में जाएंगे संवाद करेंगे। उनके बीच में रहेंगे जो भाग्य में लिखा होगा, वह होकर रहेगा। लेकिन राजनीति में समझौता नहीं करेंगे। यही मैं लोहावट की जनता से कहना चाहूंगी कि राजनीति के लिए अपने भविष्य से समझौता मत करो, अपनी एकता बना लो और हर नेता आपकी बात सुनेगा। नहीं सुने तो मेरा नाम बदल देना, बता दें कि दिव्या मदेरणा का यह भाषण करीब 5 मिनट 29 सेकंड का है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिना नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम लिए दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल पर निशाना साधा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…