जयपुर। राजस्थान में खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले अधिकारी एडीजी क्राइम दिनेश एमएन (Dinesh MN) से मुलाकात की है। हनुमान बेनीवाल व दिनेश एमएन ने अजमेर रेंज की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की है। इसको लेकर बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने दिनेश एमएन से नागौर और कुचामन-डीडवाना जिलों समेत अजमेर रेंज में कानून व्यवस्था से जुड़े कई मसलों पर विस्तृत चर्चा की है।
यह भी पढ़ें: Hanuman Beniwal पर खूंखार गैंगस्टर की नजर! भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को एक पत्र लिखकर यश नायक हत्याकांड के मामले में प्रशासन के समक्ष हुए समझौते के अनुसार यश नायक के परिवार वालों को 50 लाख का आर्थिक पैकेज, संविदा पर नौकरी और नगरपरिषद क्षेत्र में भूखंड देने की बात को जल्दी पूरा करने के लिए कहा है। बेनीवाल ने पत्र में यह भी लिखा है कि यश नायक के गायब होते ही यह खबर आ गई थी की मुख्य आरोपी और कुकर्मियों के संगठित गिरोह का यह कृत्य हो सकता है। इस वजह से यदि पुलिस समय रहते यश के साथ रहने वाले बच्चों की काउंसलिंग करवाती तो तुरंत पूरी जानकारी सामने आ जाती और शायद वो बच जाता। हालांकि, इस मामले को जिला पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से नहीं लिया। अब बेनीवाल ने इस पूरे मामले की जांच एसओजी अथवा प्रदेश स्तर से आईजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan में तीसरी ताकत बनकर उभर रहे हैं Hanuman Beniwal !
हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने डीजीपी को नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले में डंपर चोरी की एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि डंपर और ट्रेलर चुराने वाली मेवात क्षेत्र की गैंगों द्वारा लगातार चोरी की वारदातें की जा रही हैं। डंपर में जीपीएसस सिस्टम लगे होने तथा नागौर व डीडवाना क्षेत्र से डंपर चोरी पर उन डंपरों का दर्जनों टोल नाकों से गुजरने व मोटर मालिको द्वारा चोरी की सूचना समय पर पुलिस को देने के बावजूद पुलिस ऐसे गिरोह को नहीं पकड़ पा रही है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…