जयपुर।लोकसभा में अचानक से कूदने वाले बदमाशों को हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने ऐसे धोया कि पूरा देश देखता रह गया। गौरतलब है कि दो युवक लोकसभा की कार्रवाई के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों के चैंबर में पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने कनस्तर छोड़ दिए जिनसें पीले रंग का धुंआ निकल रहा था। यह माजरा देख लोकसभा में हड़कंप मच गया और उसें कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया।
यह भी पढ़ें : संसद पर कुल 4 लोगों ने हमला किया है
बदमाशों को हनुमान बेनीवाल ने धोया
आपको बता दें कि दर्शक दीर्घा से जब कूदता-फांदता युवक सांसदों के पास पहुंच गया तो उसें हनुमान बेनीवाल ने पकड़ लिया और मुक्के बरसा दिए जिससें उसकी हालत खराब हो गई। जाट समुदाय से आने वाले हट्टे कट्टे हनुमान बेनीवाल का मुक्का वो सहन नहीं कर पाया। इतना ही नहीं बल्कि हनुमान बेनीवाल के बाद दूसरे सांसदों की हिम्मत बंध गई और उन्होंने भी आरोपी को बुरी तरह से रगड़ दिया।
संसद भवन में घुसे घुसपैठियों को सांसद हनुमान बेनीवाल ने दबोचा और ठीक से हाथ साफ़ किया। pic.twitter.com/Ik9pXVP4ac
— Lakhveer Singh Shekhawat (@journo_lakhveer) December 13, 2023
नागौर से सांसद हैं हनुमान बेनीवाल
हनुमानी बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हैं और राजस्थान की नागौर संसद सीट से सांसद हैं। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में राजस्थान चुनावों में हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीता है। हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा सीट पर 79492 वोट हासिल किए और अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी को 2059 वोटों से हराया है।
यह भी पढ़ें : करोड़पति हैं Rajasthan के CM Bhajan Lal Sharma, इतनी है संपत्ति
संसद के बाहर और अंदर हंमामा
आपको बता दें कि 2 युवकों ने लोकसभा के अंदर हंगामा किया जिनमें से एक का नाम सागर है। वहीं, संसद के बाहर भी 2 लोगों ने कनस्तर फोड़कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। संसद के बाहर हंगामा करने वालों के एक 1 युवक और 1 महिला है। इस महिला का नाम नीलम जो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। वहीं, युवक का नाम अनमोल शिंदे है।