जयपुर। आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान अचानक दर्शक दीर्घा से 2 युवक नीचे सदन में कूद गए। लेकिन सांसद हनुमान बेनीवाल ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। युवकों के सदन में कूदने अफरातफरी मच गई। चारों तरफ से पकड़ो-पकड़ो की आवाज गूंजने लगी और इसी बीच हनुमान ने मोर्चा संभाल लिया। दर्शक दीर्घा से कूदा शख्स एक टेबल से दूसरे टेबल पर उछलकर रहा था। लेकिन, हमारे बहादुर सांसदों ने गजब हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए मामले को संभाल लिया। जबतक मार्शल सदन में तबतक हनुमान बेनीवाल समेत सांसदों ने ही घुसपैठियों को दबोच कर सबक सिखा दिया। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal), बीएसपी सांसद मलूक नागर समेत कुछ अन्य सांसदों ने दोनों को तुरंत काबू कर लिया।
यह भी पढ़ें :हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में कूदने वाले बदमाशों को ऐसे धोया
लोकसभा सदन में कूदने वाले एक घुसपैठिये का नाम सागर शर्मा तो दूसरे का नाम मनोरंजन है। उनकी इस हरकत से सदन में दहशत और अफरातफरी का माहौल हो गया। परंतु सांसदों ने जबरदस्त हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए उनको को घेर लिया और उस पर टूट पड़े। इसके बाद बमदशों के हौसले पस्त हो गए और आखिरकार उन्हें काबू कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : कौन हैं 'लेडी डॉन पूजा सैनी'? गोगामेड़ी हत्याकांड में रही बड़ी भूमिका
राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सबसे पहले उस शख्स को पकड़ा जो सबसे पहले गैलरी से नीचे कूदा था। बेनीवाल ने बताया है कि शून्यकाल चल रहा था। जिसके उनके बोलने का नंबर था, लेकिन समय उन्होंने पीछे की ओर देखा कि हल्ला मचा हुआ था। एक युवक लटक रहा था और एक पहले ही लटककर कूद गया था और बंदर की तरह छलांग लगाते हुए आगे बढ़ रहा था। वो चेयर की तरफ आगे बढ़ रहा था। उस समय सदन में 150 के करीब सांसद मौजूद थे। लेकिन जैसे ही वो लड़का सामने आया तो हनुमान बेनीवाल ने उसें दबोच लिया और मुक्के बरसा दिए जिससें उसकी हालत खराब हो गई। इसके बाद कुछ और सांसद वहां आ गए लेकिन, तभी उसके जूते और मोजे के अंदर से गैस निकली और पीला धुंआ छा गया। हालांकि, बाद में सिक्योरिटी आई और उन्हें पकड़कर ले गई।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…