जयपुर। Hanuman Beniwal News : राजस्थान की सात सीटो पर होने वाले उपचुनानों को लेकर अब सियासी घोड़े मैदान में अपना दम दिखाने वाले है….सभी ने अपनी कमर कस ली है…पार्टीया अपने-अपने तरीके से रणनीति बना रही हैं…लेकिन इसी बीच नागौर जिले की खीवसर सीट पर कुछ अलग ही समीकरण बन रहे है….क्योकि इस सीट पर बेनीवाल कुछ ऐसा सियासी खेल करने वाले है कि भाजपा कांग्रेस के पसीने छूटने वाले है…..क्योकि यहां से रिछपाल मिर्धा हनुमान बेनीवाल को अमर बकरा बताकर पहले ही हार मान चुके है…..तो चलिए आज बात करते है हनुमान बेनीवाल के गढ़ खीवसर विधानसभा सीट की…….
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के मुखिया हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट जीतकर सांसद बन गए हैं…. ऐसे में इस सीट पर भी उपचुनाव होने हैं…. और खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है…बेनीवाल के गढ़ को तोड़ने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने वोटरों की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है…. लेकिन खींवसर को हनुमान के हाथों से छीनना बेहद मुश्किल है… बीजेपी और कांग्रेस चाहे जितनी भी कोशिश कर लें…लेकिन हनुमान बेनीवाल के सामने भी मुश्किलें कम नहीं है…..2023 के विधानसभा चुनाव ने उनके दिमान का टेंशन बढ़ा दिया है…..
यह भी पढ़ें : 30 मई को शुरू हुई बारिश ने ली विदाई, मानसून ने लगातार 14वें साल बनाया ये रिकॉर्ड
खींवसर विधानसभा सीट के इतिहास पर नजर डाले थे…इस सीट से 2008 में हनुमान बेनिवाल (Hanuman Beniwal) विधायक बने थे….उसके बाद यह सीट हनुमान के ही हाथ में है….2008, 2013 और 2018 में लगातार हनुमान बेनीवाल यहां से तीन बार विधायक रहे….उसके बाद 20119 में हुए लोकसभा चुनाव में वह नागौर से सांसद बन गए….तो इस सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल विधायक बन गए….2023 में फिर हनुमान बेनिवाल खीवसर से विधयक का चुवान जीत गए….लेकिन एक बार फिर वह 2024 के लोकसभा चुवान में नागौर से सांसद का चुनाव जीत लिया और सांसद बन गए……….वेसे तो जब से खींवसर विधानसभा सीट बनी है तभी से इस सीट पर हनुमान बेनीवाल का ही कब्जा रहा है….लेकिन अब जीत का अंतराल लगातार घट रहा है….और यही बात अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनिवाल की टेंशन बढ़ा रही है….हाल ही 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल मात्र 2200 वोटो के अंतर से ही चुनाव जीते थे…..
यह भी पढ़ें : 30 मई को शुरू हुई बारिश ने ली विदाई, मानसून ने लगातार 14वें साल बनाया ये रिकॉर्ड
तो इस बार के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनिवाल (Hanuman Beniwal) के सामने एक बड़ा चेलेंज भी रहेगा कि बेनिवाल अपने गढ़ को जीत पाते है या नहीं…किसी भी हालत में बेनावाल सीवसर की सीट जो जितने की कोशिश करेंगे….गठबंधन करना पडा तो वह भी कर सकते है…क्योकि इस बार इज्ज्त का सवाल है….अब देखना होगा कि बेनिवाल अपने गढ़ को ढ़हने से बचा पाएंगे या भाजपा या कांग्रेस में से कोई कमाल दिखाएगा..
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…