Hanuman Beniwal News : नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल लोकसभा में अपने भाषाण के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर भड़क गए। BJP की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना जल्द खत्म की जानी चाहिए। उन्होंने इतना तक कह दिया कि यदि बीजेपी चाहती है उसके हाथ से हरियाणा और महाराष्ट्र नहीं जाए तो समय रहते यह योजना बंद कर दें।
अगली बार आएंगी 130 से 135 सीटें
हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा के बारे में कहा इस बार 237 पर आए हो, लेकिन अगली बार 130-135 सीटों पर आ जाओगे। आप धीरे-धीरे घट रहे हो। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था लेकिन नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मंत्री यहां बैठे हुए हैं जिन्होंने पिछली बार कहा था कि आप हमारी वजह से आए थे। लेकिन मैं फिर वापस आ गया और 10-12 एकसाथ आए हैं।
अग्निवीर योजना को बताया बीजेपी की हार का कारण
बेनीवाल ने अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) को लेकर भाजपा पर जमकर धावा बोलते हुए कहा कि आपके हारे हुए नेताओं का कहना है कि वो अग्निपथ योजना के कारण हारे हैं। उन्होंने कहा कि हमने पहले दिन से ही अग्निपथ योजना का विरोध किया था। क्योंकि जवान नौकरी के लिए सेना में नहीं जाते बल्कि आर्मी में जाकर सम्मान महसूस करते हैं। अब अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है। रक्षा मंत्री का कहनाहै कि एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं। परंतु यह पैसे की बात नहीं। हमारी मांग है कि अग्निवीर योजना जल्द बंद किया जाए।
बीजेपी सांसदों ने टोका तो दिया ये जवाब
हनुमान बेनीवाल को अपने भाषण के दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों ने टोका तो उन्होंने उन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग मोदी जी के नारे लगाने के अलावा कुछ नहीं करते, पढ़ा करो।