Hanuman Beniwal News : नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल लोकसभा में अपने भाषाण के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर भड़क गए। BJP की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना जल्द खत्म की जानी चाहिए। उन्होंने इतना तक कह दिया कि यदि बीजेपी चाहती है उसके हाथ से हरियाणा और महाराष्ट्र नहीं जाए तो समय रहते यह योजना बंद कर दें।
हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा के बारे में कहा इस बार 237 पर आए हो, लेकिन अगली बार 130-135 सीटों पर आ जाओगे। आप धीरे-धीरे घट रहे हो। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था लेकिन नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मंत्री यहां बैठे हुए हैं जिन्होंने पिछली बार कहा था कि आप हमारी वजह से आए थे। लेकिन मैं फिर वापस आ गया और 10-12 एकसाथ आए हैं।
बेनीवाल ने अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) को लेकर भाजपा पर जमकर धावा बोलते हुए कहा कि आपके हारे हुए नेताओं का कहना है कि वो अग्निपथ योजना के कारण हारे हैं। उन्होंने कहा कि हमने पहले दिन से ही अग्निपथ योजना का विरोध किया था। क्योंकि जवान नौकरी के लिए सेना में नहीं जाते बल्कि आर्मी में जाकर सम्मान महसूस करते हैं। अब अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है। रक्षा मंत्री का कहनाहै कि एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं। परंतु यह पैसे की बात नहीं। हमारी मांग है कि अग्निवीर योजना जल्द बंद किया जाए।
हनुमान बेनीवाल को अपने भाषण के दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों ने टोका तो उन्होंने उन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग मोदी जी के नारे लगाने के अलावा कुछ नहीं करते, पढ़ा करो।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…