Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की लड़ाई में अब एक नया मोड़ आ गया है। राजस्थान के चुनाव में दूसरी बार मैदान में उतरी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने पहली बार राजस्थान के रण में उतर रही आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के साथ गठबंधन कर लिया है।
हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के बीच गठबंधन का एलान गुरूवार, 27 अक्टूबर को किया गया। दोनों ही प्रमुख नेताओं ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया है।
अभी तक दोनों पार्टियों की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कौन कहां से और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। लेकिन जल्द ही दोनों के बीच इस विषय पर सहमति बनने की उम्मीद जताई गई है। आरएलपी और एएसपी गठबंधन की घोषणा हनुमान बेनीवाल के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में की गई।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने तीसरी और आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की
आरएलपी सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन पर कहा कि दोनों दल एकजुट होकर एक परिवार की तरह चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों का गठबंधन विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ कांग्रेस के विरोधी मतदाताओं को आकर्षित करेगा। जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी जायेगी।
आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद ने कहा हनुमान बेनीवाल खुद एक मजबूत नेता हैं। वह लड़ते वक्त जाति-धर्म नहीं देखते है। इस वजह से मैं उनका प्रशंसक हूं। हमारे साथियों का सुझाव था कि अभी तक जो लड़ाई अलग-अलग लड़ी जा रही थी, वह एकजुट होकर लड़ी जाए, ताकि वोटों का बंटवारा न हो। अब दोनों दलों का वोट एकजुट होकर इस अलायंस को मिलेगा। इस बार यह अलायंस ही राजस्थान में सीएम तय करेगा।
यह भी पढ़े: Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस के हुए वसुंधरा राजे के करीबी विकास चौधरी, बिगाड़ेंगे इस सीट का खेल
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…