Rajasthan assembly elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर चालू है। इसी कड़ी में आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Nagaur MP Hanuman Beniwal) ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) को लेकर तीखी टिप्पणी की है। बेनीवाल ने सचिन पायलट को अशोक गहलोत से भी बड़ा फौजमार कप्तान करार दिया।
बेनीवाल ने कहा सचिन पायलट लोगों का इस्तेमाल कर फेंक देते है। जो लोग कभी उनके आसपास थे, उन्हें भी खत्म कर दिया। वह अपनी ही फौज को खा गए इसलिए वह अब 'फौजमार कप्तान' बन चुके है। बेनीवाल ने कहा कि मुझे सचिन पायलट पर तरस आता है। उनके कहने से राजस्थान में कांस्टेबल भी नहीं हटता। वह किसी के लिए पानी का टैंकर तक नहीं डलवा सकते। बेनीवाल ने पायलट से सीधा सवाल करते हुए पूछा 'राजस्थान में आपकी इज्जत क्या बची है?
यह भी पढ़े: Rajasthan election:राजस्थान की इस सीट पर न बीजेपी ना काँग्रेस यहाँ राज करते है निर्दलीय
आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल गुरुवार को छात्र अधिकार हुंकार रैली की शुरुआत के लिए जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में थे। यही से उन्होंने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा मैंने दो बार पायलट की मदद की।
बेनीवाल ने कहा पहली बार साल 2018 में विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने कॉल कर मुझसे मदद मांगी। उन्होंने कहा कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहो कि यदि कांग्रेस पायलट को मुख्यमंत्री बनाती है तो आरएलपी के तीनों सांसद कांग्रेस का समर्थन करेंगे। मैंने भी इसी तरह का बयान मीडिया में दिया।
जाट नेता ने आगे कहा दूसरी बार साल 2020 में बगावत के दौरान भी मैंने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को समर्थन किया था। मैंने कहा था कि पायलट को सीएम बनाओगे तो आरएलपी (RLP) के तीनों विधायक समर्थन देंगे। लेकिन मुझे आज पायलट पर तरस आता है कि उनको एक कोने में बैठा दिया गया है। बेनीवाल ने कहा मुझे उनसे (सचिन पायलट) किसी तरह की मदद नहीं चाहिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनका जमीर नहीं जाग रहा।
यह भी पढ़े: कोर्ट ने दिया गहलोत सरकार को झटका,50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरक नियुक्ति पर लगाई रोक
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…