Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सक्रिय मोड़ में हैं। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' निकाली थी। इसके बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) भी 'सत्ता परिवर्तन यात्रा' निकालने जा रही है।
यह भी पढ़े: BJP ने Rahul Gandhi की नियत पर उठाए सवाल!जानिए पूरा मामला
28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक यात्रा
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ‘सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा’ (Satta Sankalp Vyavastha Parivartan Yatra) निकालने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ हनुमान बेनीवाल ने आगामी चुनावों के लिए बड़ी हुंकार भरी है।
यह भी पढ़े: Elections 2023: साढ़े चार साल बाद गुलाबी नगरी में मोदी,परिवर्तन का करेगें आगाज
यात्रा के जरिए जनता को पक्ष में करेंगे
हनुमान बेनीवाल रविवार (24 सितंबर) को जयपुर में थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ आरएलपी प्रदेशभर में 'सत्ता परिवर्तन यात्रा' निकालने जा रही है। इसके जरिये वह जनता को जगाने का काम करेंगे।
यह भी पढ़े: Assembly Elections 2023: वसुंधरा का अंतिम ऐलान, राजस्थान ही है उनकी मंजिल
बेनीवाल बोले-हम हर समाज के लिए लड़े
बेनीवाल ने कहा कि पार्टी बुधवार से सालासर बालाजी से ‘सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन’ यात्रा की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा हम और हमारे तीन विधायकों ने विधानसभा में अपना हर मुद्दा मजबूती से रखा है। हमने आदिवासी समाज के साथ अन्य समाज की बात भी गंभीरता से लड़ी है।
यह भी पढ़े: एक बार रोज दर्पण देख लो..