Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना हैं। सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे है। इसी बीच प्रदेश में मजबूत तीसरा मोर्चा बनाने में जुटे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल विपक्षी नेताओं पर जमकर हमले कर रहे है।
बेनीवाल बोले- न भाजपा और न कांग्रेस
इसी कड़ी में भीम आर्मी चीफ Chandrashekhar Azad और आरएलपी सुप्रीमो Hanuman Beniwal ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर शब्दभेदी बाण छोड़े है। दोनों नेता शनिवार, 18 नवंबर को आसिंद में चुनावी सभा कर रहे थे। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा राजस्थान में इस बार न कांग्रेस और न भाजपा, कोई भी सरकार नहीं बना रहा है। बेनीवाल ने कहा इस बार राजस्थान में आंधी तो देवनारायण, तेजाजी और रामसा पीर के भक्तों की चल रही है।
हमारे गठबंधन से खुलेगा सत्ता का ताला
बेनीवाल ने कहा कि वह पहले भाजपा के साथ थे लेकिन फिर दूर हो गए। उन्होंने ही Vasundhara Raje को सात समंदर पार भगाया था। RLP सुप्रीमो बेनीवाल ने आगे कहा कि आज सभी समाज के लोग हमारे प्रत्याशियों को आशीर्वाद दे रहे है। RLP व Azad Party टोल मुक्त राजस्थान, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, सशक्त लोकायुक्त, फ्री बिजली व कर्ज मुक्त किसान के मुद्दों को लेकर जनता के पास जा रही है। इस बार सत्ता का ताला गठबंधन से खुलेगा।
यह भी पढ़े: मुस्लिम छोड़ो ये हिंदू प्रत्याशी भी रखते हैं दो-दो लुगाई, BJP के हैं बड़े नाम
वसुंधरा राजे और मोदी पर कसा तंज
चुनावी जनसभा में Hanuman Beniwal ने Vasundhara Raje और PM Narendra Modi पर तंज कसा। उन्होंने कहा प्रदेश में केतली व बोतल साथ में चुनाव लड़ रही है। यह वसुंधरा के दारु वाली बोतल नहीं है, यह तो पानी पीने की बोतल है। वहीं, हमेशा चाय-चाय की बात करने वाले मोदी जी का नारा तो चंद्रशेखर आजाद ले गए। आजाद ने दिमाग से काम लिया और 'केतली' चुनाव चिन्ह आ गया।
राहुल गांधी की शादी करवाए गहलोत
नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा Ashok Gehlot हमेशा कहते है कि उन्होंने Priyanka Gandhi और Rahul Gandhi को गोद में खिलाया है। ऐसे में राहुल गांधी की शादी की जिम्मेदारी भी अब उन्हीं को लेनी चाहिए। बेनीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा हो सकता है राहुल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली हो।