नागौर। राजस्थान में कांग्रेस की दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा (Jat leader Jyoti Mirdha) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो चुकी है। इन्हें हनुमान बेनीवाल की टक्कर में देखा जा रहा है। आरएलपी के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होनें कहा कि ज्योति मिर्धा ने ईडी और सीबीआई की जांच के डर से बीजेपी का हाथ थामा है।
बेनीवाल ने पार्टी बदलने के बताए तरीके
सासंद हनुमान बेनीवाल ने (Hanuman Beniwal Statement) ने ज्योति मिर्धा के पार्टी बदलने पर कहा कि पार्टी बदलने से कुछ नहीं होता। कोई भी नेता पार्टी क्यों बदलता है, हम सब जानते हैं। उन्होनें कहा कि दो तरीके से आदमी पार्टी बदलता है। एक तो आगे बढ़ने की ख्वाहिश होती है और एक जांच। ईडी और सीबीआई।
यह भी पढ़े: Chambal RiverFront Inauguration: CM अशोक गहलोत रिवर फ्रंट के उद्घाटन में नहीं होंगे शामिल
ED और CBI के डर से बदलनी पड़ती है पार्टी
सासंद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal Statement) ने कहा कि जिसके पास बहुत ज्यादा पैसा हो जाता है। जिसके पास बहुत ज्यादा ताकत हो जाती है। वो ईडी और सीबीआई के रडार पर होते हैं। और यह तय है कि ईडी और सीबीआई जिसके पीछे पड़ जाती है उसको पार्टी बदलनी ही पड़ती है। क्योंकि जेल जाने की उसकी हिम्मत नहीं।
हनुमान बेनीवाल के और भी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Farmer’s unique protest: शाहपुरा में गाय-भैंस के साथ अनशन पर बैठा किसान, पढ़े पूरा माजरा
गठबंधन करने का मकसद नहीं
इसके साथ ही सासंद बेनीवाल ने यह भी कहा कि मेरे को कोई पार्टी नहीं बदलवा सकता। लोग पूछ रहे हैं कि आप किस पार्टी से गठबंधन करोगे। उनको बता दूं कि मेरा कोई मकसद नहीं है गठबंधन करने का। बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़नी है।