जयपुर। राजनीति की पहली सिढ़ी छात्र राजनीति से होकर गुजरती है। छात्र राजनीति से निकलकर छात्रनेता मुख्य धारा की राजनीति में सक्रिय होता है। राज्य सरकार ने छात्र नेताओं की इस पहली सिढ़ी पर रोक लगा दी है। छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक के बाद से ही छात्र संघटन सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे है। छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र संगठनों तथा छात्र नेताओं की ओर से पूर्व छात्र संघ नेताओं का मंच सजाया गया। राजस्थान यूनिवर्सिटी में चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपल में यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ पदाधिकारियों को बुलाया गया। छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र संगठनों के समर्थन में सांसद हनुमान बेनीवाल यूनिवर्सिटी पहुंचे। सांसद बेनीवाल ने सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा अशोक गहलोत रजाई से बाहर आएं और छात्र संघ चुनाव कराएं।
यह भी पढ़े: TOP TEN – 24 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
भाजपा- कांग्रेस नेताओं ने बनाई दूरी
आरएलपी सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान भाजपा व कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा। बेनीवाल ने भाजपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा दोनों ही पार्टी के नेता नहीं चहाते चुनाव हो। आज एक भी नेता छात्रों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए नहीं पहुंचा। सांसद बेनीवाल ने गहलोत सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा यदि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो राजधानी में महाघेराव होगा।
यह भी पढ़े: वैगनर बॉस प्रिगोझिन की विमान हादसे में मौत, पुतिन के खिलाफ बगावत की मिली सजा?
सरकार ने किया हजारों युवाओं का अपमान
चौपाल में दो दर्जन से ज्यादा पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने शिरकत की। हालांकी इस दौरान भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने दूरी बनाकर रखी। छात्र नेता विनोद भूदोली ने कहा की कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ सार्वजनिक मंच पर आने से मना कर दिया है। छात्रों की मांगों को सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। छात्र नेता हरफूतल ने कहा सरकार बेवजह चुनाव रद्द कर रही है। सरकार ने हजारों युवाओं का अपमान किया है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…