Hanuman Beniwal News : जयपुर। नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में आरएलपी के भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जहां एक तरह उपचुनाव में खींवर में हार मिली है, राजस्थान की विधानसभा में आरएलपी का एक भी विधायक नहीं रहा है। लेकिन बेनीवाल एक बार फिर नए सिरे से शुरुआत करने को तैयार है। हनुमान बेनीवाल ने आने वाले 4 साल तक का अपनी प्लान बता दिया है। अभी वह 4 साल तक भजनलाल सरकार की नींद उड़ाकर रखने वाले है। आइए जानते है विस्तार से…..
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जो लोग आज मेरे बारे में अनाप शनाप बाते कर रहे है। उन्होंने कभी अपने चिन्ह नहीं बनाए है, वो इडी और सीबीआई के डर से सभी भाजपा में तो कभी कांग्रेस में जाकर खुद को बचा रहे है। उनका कोई अस्तित्व नहीं है। यह बात बनीवाल ने ज्योति मर्धा और रिछपाल मर्धा पर सटीक बैठती है, क्योकि दोनों ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में सामिल हुए है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता कभी पानी की बोतले खाली कर रहे है, तो कभी गाड़ी के पीछे बोतल बांध रहे है। उनमें हिम्मत नहीं है कि वह मेरी तरह संघर्ष कर आगे बढ़ सके, बस पार्टी बदलकर खुद को बचा रहे है।
बेनीवाल ने कहा कि मेरा आगे प्लान यही है कि मैं लड़कर ही आगे बढूंगा। आज तक भी लड़कर ही आया हूं। जाट नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मरे समाज के सभी बड़े नेता मुझे मारने की कोशिश में रहे है। जितने लोग आज मेंरे बारे में बक-बक कर रहे है। वो सभी 2018 से पहले मेरे दरवाजे पर खड़े थे, मेरे समाज के 15 नेताओं को मैने ही जीवन दान दिया है। 2023 में 10 नेताओं को जीवन दान दिया है, मैं दिखावा नहीं करता हूं। दूसरों की तरह दिखावा करने का मुझे शौक नहीं है, वो उनका जमीर बोलता है कि मैने उनके लिए क्या किया है।
इसके साथ ही बेनीवाल ने कहा कि मुझे सत्ता को शौक नहीं, सत्ता का शौक होता तो 2003 में वसुंधरा राजे के साथ चला जाता है, लेकिन मैने ऐसा नहीं किया। क्योकि मुझे सत्ता का शौक नहीं है…मैं संघर्ष करना चाहता हूं। मैं प्रेदेश को बचाने के लिए राजनीति कर रहा हूं। राजस्थान में पेपर लीक जैसे मुद्दों से प्रदेश की साख गिरी है उस साख को मैं बचाना चाहता हूं। इसलिए लड़ाई लड़कर आगे बढ़ना जाहता हूं। इसके साथ ही बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के नौजवानों को उम्मीद है कि हनुमान बेनीवाल ही हमें न्याय दिलवाएंगा। आखरी उम्मीद ही हनुमान बेनीवाल है, तो आखरी उम्मीद के रुप में मैं काम करुंगा। अब मुझे 4 साल की जरुरत नहीं है, मैं चुनाव आने का इंतजार नहीं करुंगा, 3 से 4 माह में रिजल्ट दिख जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।