जयुपर। रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के षष्टिपूर्ति सप्ताह के समापन के अवसर पर जयपुर महानगर के जिलों में हिंदू सशक्तिकरण और जनजागृति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्याधर जिले के पांच प्रखंडों में हनुमान चालीसा पाठ और हिंदू समाज के लिए जन जागरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में हिंदू जनमानस इस आयोजन में उपस्थित हुए, जिसमें विश्व हिंदू परिषद् के प्रान्तीय स्तर के अधिकारी और खंड-प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल थे। झोटवाड़ा प्रखंड में सुभद्र पापड़ीवाल (प्रांत उपाध्यक्ष), जिला सह मंत्री दिनेश सैनी; शास्त्री नगर प्रखंड में अशोक डीडवानिया (प्रांत सह मंत्री), जितेंद्र भारद्वाज (जिला उपाध्यक्ष), हरमाड़ा प्रखंड में अमितोष पारीक (राष्ट्रीय प्रवक्ता) और जिला मंत्री आशीष भारद्वाज; विजय प्रखंड में राधेश्याम गौतम (प्रांत मंत्री), जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल; और विद्याधर प्रखंड में रामसिंह (क्षेत्रीय समरसता प्रमुख), करण सिंह अरड़का (जिला सह मंत्री) शामिल रहे।
युवा अपनी राह से भटक रहे है: लोकेशा भारती
रविवार दोपहर को मालवीय नगर स्थित पाथेय कण भवन में एक जन जागरण आम सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए दिव्यज्योति जागृति संस्थान की अध्यक्षा साध्वी लोकेशा भारती (Sadhvi Lokesha Bharti) ने कहा कि कोलकाता की घटना से हमें समाज को संवेदनशील बनाए रखने की आवश्यकता है, जो कि कभी हमारे समाज का आधार हुआ करता था। आज के समय में हिंदू समाज की सबसे बड़ी कमी आत्मज्ञान की है, जिससे युवा वर्ग अपनी राह से भटक रहा है। इस अवसर पर प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम ने संगठन के इतिहास, संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में आम जनता को जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विशेष संपर्क प्रमुख सुलभ शुक्ला, जयपुर प्रांत मातृशक्ति संयोजिका सुजाता पारीक, मालवीय जिला मंत्री अनिल गुप्ता, विशेष संपर्क विभाग के संजय शर्मा और गजेंद्र सिंह, तथा मालवीय जिला कार्यकारिणी के सदस्य सहित मातृशक्ति, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की बहनें भी उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, राजस्थान में 500 करोड़ के खर्च से बनेगी फिल्म सिटी
हिंदू एकता पर जोर
सांगानेर जिला का कार्यक्रम होटल गीतांजलि सीतापुरा परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के माननीय विभाग संघचालक डॉ रामकरण शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय विशेष संपर्क प्रमुख शुलभ शुक्ला के सानिध्य में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांगानेर विहिप जिलाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए विहिप जयपुर महानगर मंत्री राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि हिंदू समाज संगठित नहीं है इसलिए हिंदू एकता पर जोर देना चाहिए। हिंदू धर्म एवम् सनातन पर खतरा कुटिल राजनीति के साथ उन लोगों से है जो पाश्चात्य संस्कृति को महत्व दे रहे हैं, राकेश कुमार ने बताया कि कोई भी हिंदू पतित नहीं है सभी समान है उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को जाति वर्ग के भेदभाव को मिटाकर एकजुट होने का संकल्प दिलाया साथ ही सामाजिक समरसता को बनाकर हिंदुत्व को मजबूत करने को कहा! कार्यक्रम में प्रांत सह समरसता प्रमुख रतन सिंह चंद्रावत,विहिप जिला उपाध्यक्ष बबीता शर्मा, जिला मंत्री विष्णु शर्मा, मातृशक्ति संयोजिका सरिता चौधरी, पिंकी कुमावत,धर्माचार्य प्रमुख देवकीनंदन, सत्संग प्रमुख कैलाश सैनी, बजरंगदल सह संयोजक शुभम प्रजापत,मिलन प्रमुख धीरज,सीतापुरा प्रखंड अध्यक्ष विक्रम पंडित, प्रखण्ड मंत्री चंद्र मोहन, रामरतन साहु,प्रखंड संयोजक विकास कुमार,दीपक सिंह राजपूत, श्योपुर प्रखंड अध्यक्ष विष्णु शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सीतापुरा के माननीय संघ चालक डॉ देवेंद्र ,महानगर कार्यवाह भागचंद के साथ बजरंगदल के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं जन जागरण कार्यक्रम
विश्व हिन्दू परिषद (VHP) षष्ठीपूर्ति समापन व स्थापना दिवस समारोह का आयोजन गोविन्द प्रखंड गालव जिला में सभी सन्तों के आशीर्वचन व केन्द्र टोली सदस्य जुगल जी भाईसाहब व प्रांत समरसता प्रमुख राम सिंह सैनी का सानिध्य प्राप्त हुआ। विहिप गालव जिला कार्यकारिणी पवन पारीक , विजय सोनी, हेमू बन्ना, लालचंद , संदीप शर्मा , करण महावर, रामप्रसाद सैनी, उपेश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।