Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीईईओ व प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है।
प्रभारी पूजा पाटीदार ने बताया कि हनुमान जी को शक्ति ,भक्ति और सेवा का प्रतीक माना जाता है उनके जीवन से हमें समर्पण, विनम्रता, निष्ठा और सेवा भाव की शिक्षा मिलती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा भजन गायन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय परिवार के सदस्य एवं विद्यार्थी यश बैरवा, लोकेश सैनी, चिंटू राजावत ,अंशु कंवर, दिव्या मीना , विद्या सैनी, यशु कंवर , बिट्टू मीना , विशाल मीणा एवं प्रिंस अटल ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।