बाड़मेर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर विधायक हरीश चौधरी ने गलत पेयजल योजना बनाकर राजस्थान के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा की जिन मुद्दों को लेकर शेखावत जब बाड़मेर दौरे पर थे तब कई सवाल किए गए थे। दिल्ली में गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया के सामने इन मुद्दों पर कोई बयान नहीं दिया। जौधरी ने कहा पेयजल योजना जो मंत्रालय के अधीन आती है इस योजना में व्यय राशि का पांच प्रतिशत भार प्रदेश की जनता पर क्यों डाला जा रहा है।
विधायक हरीश चौधरी ने योजना को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर निशाना साधा चौधरी ने कहा शेखावत अपने ही क्षेत्र के साथ में अन्याय कर रहे है। चौधरी ने सवाल करते हुए कहा पेयजल योजना में केंद्र और राज्य की भागीदारी 90 और 10 प्रतिशत थी, लेकिन जब से गजेन्द्र सिंह शेखावत मंत्री बने है उसके बाद इस योजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की भीगीदारी में अतंर आया है अब इस योजना में केंद्र की भागीदारी से से घटकर 50 प्रतिशत हो गई है ऐसा क्यों? चौधरी ने कहा जब अब तक केंद्र सरकार इस पर 90 प्रतिशत खर्च कर रही थी तो अब सरकार ने खर्च कम क्यों कर दिया।
पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा वह कइर बार जल जीवन मिशन योजना में किए गए बदलाव को लेकर पत्र लिख चुके है। इसको लेकर कई बार केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बात भी की है। उसके बावजूद भी आज दिन तक कोई रहात नहीं मिली है। केंद्र सरकार के द्वारा पहाड़ी इलाकों में 90 प्रतिशत खर्च किया जा रहा है पर रेगिस्तानी इलाके में मात्र 45 प्रतिशत की ही भागीदारी निभाई जा रही है।