Haryana Election : जयुपर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा में भाजपा के 10 साल कुशासन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस एकतरफा जीत रही है, क्योंकि कांग्रेस की गारंटियां पर जनता का भरोसा है और यह गारंटियां हरियाणा में भी लागू होंगी जैसे राजस्थान में हुई थीं। 5 अक्टूबर को हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाऐंगे। हालांकि यह तो वक्त ही बताएंगा हरियाणा विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगा। आइए जानते है क्या है पूरा माजरा?
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का दामाद-दलाल, परिवार की चिंता सताई सोनिया गांधी को
राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में लागू होगी सभी योजनाएं
गहलोत ने कहा, राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में भी हर परिवार को चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें 25 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जायेगा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन योजना और मुक्त बिजली शामिल हैं। उन्होंने सुनिश्चित किया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही यह सभी योजनाएं लागू की जायेगी। गहलोत ने कहा है कि चुनाव से एक साल पहले हरियाणा में सीएम को बदला गया। अब मनोहर लाल खट्टर को चुनाव प्रचार से दूर रखा गया है, जो दर्शाता है कि बीजेपी के पास अपने कार्यकाल का कोई ठोस जवाब नहीं है।
बेरोजगारी में नंबर वन हरियाणा
हरियाणा 6 साल से बेरोजगारी में नंबर 1 राज्य बना हुआ है और महंगाई ने जनता की जेब पर भारी पड़ रहा है। गहलोत ने हरियाणा के किसानों से कहा है कि वो काले कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे है। इस चुनाव में बीजेपी वोट से करारा जवाब देने का वक्त आ गया है, क्योंकि किसान आंदोलन में भाजपा ने हमारे किसान भाईयों पर खूब लाठिया भाजी थी। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार पिछले 4 सालों से जातिगत जनगणना कराने में असफल रही है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि इससे समाज का वास्तविक चित्र सामने आयेगा और विकास की योजनाएं आसान होगी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।