Haryana Election Results 2024 Live : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। बीजेपी को बहुमत मिल गया है। हालांकि इससे पहले शुरुआती रूझानों में सुबह 8 बजे से कांग्रेस एक तरफा जीत की और आगे बढ़ते हुए दिख रही थी। पार्टी ने 65 सीटों का आकड़ा छू लिया था। बीजेपी सिर्फ 17 सीटों पर आ गई थी। लेकिन सुबह 10 बजे तक हरियाणा में रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने 15-15 सीटें जीत चुकी है। बीजेपी 35 सीटों से आगे चल रही है और कांग्रेस 20 सीटों से आगे चल रही है।
हरियाणा में बीजेपी 50 सीटों से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों से आगे चल रही है। वहीं लाडवा सीट से सीएम नायाब सिंह सैनी और जुलाना सीट से विनेश फोगाट और हिसार से सावित्री जिंदल आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-Haryana Election Results 2024 : हरियाणा की VIP सीटों पर कांग्रेस ने मारी बाजी, अनिल विज सहित कई मंत्री पीछे
हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 11 बजे के रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। सीएम चेहरा पार्टी तय करेगी। कांग्रेस अपना बहुमत लाएगी। इसका श्रेय राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के सभी नेता के साथ-साथ हरियाणा के लोगों को जाता है।
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बोले अनिल विज
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, ‘बीजेपी चुनाव में आगे चल रही है और कांग्रेस जश्न मना रही है। इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी में कई लोग चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव हार जाएं। मैं जनता का जनादेश स्वीकार करूंगा, यदि आलाकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।
हरियाणा के रुझानों में बीजेपी आगे निकली
हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी ने 3 सीटों से लीड ले ली है. इस वक्त बीजेपी 47, कांग्रेस 37, आईएनएलडी 2 और अन्य 5 सीटों जीतती हुई नजर आ रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।