जयपुर- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ सहित राजस्थान के कई इलाकों में वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर अब कम होने लगा है। ऐसे में अब राज्य में दिन और रात का तापमान बढ़ने लगेगा। और अब गर्मी का असर देखने को मिलेगा। बाड़मेर के बाद पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियम पर पंहुच चुका है। बरसाद का दौर थमने के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है।
जयपुर समेत कई शहरों में आंधी के साथ हल्क बरसात हुई। बरसात ने मौसम सुहान बनाया और शहर वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत प्रदान की। जयपुर में 5एमएम बरसात दर्ज की गई 7 चौंमू और फागी में भी बारीश ने मौसम को खुशनुमा किया। हल्की बरसात कोटा, नवलगढ़, हनुमानगढ़, मकराना, उदयपुर, में भी देखने को मिली। बारीश के बाद तापमान के एक बार बदलाव आया है, अब गर्मी बढ़ने के आसार तेज होते जा रहें है।
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के सभी शहरों में अधिकतम तामाना सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सीकर की बात करें तो इन शहरों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा है। कई शहर ऐसे है जिनका तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। जिसमें गंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेंर शामिल है।
बाड़मेर, जालोर, सिरोही तथा जैसलमेर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, टोंक का तामान 39 डिग्री तक दर्ज किया गया है। सबसे गर्म दिन की बात की जाए तो इसमें बाड़मेर सबसे आगे रहा बाड़मेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।